सोना या चांदी नहीं….गर्लफ्रेंड को वैलेंटाइन डे पर गिफ्ट करें ये खास ज्वेलरी

कैलाश कुमार/बोकारो. बोकारो के सेक्टर 4 मजदूर मैदान में आयोजित गांधी शिल्प बाजार में रांची की मीना कुमारी खास ज्वेलरी लेकर आई हैं, जो बांस से बनी है. खूबसूरत इयरिंग और नेकलेस की दीवानगी महिलाओं में दिख रही है.

लोकल 18 से खास बातचीत में विक्रेता मीना कुमारी ने बताया कि वह माहाली परिवार से ताल्लुक रखती हैं. सूप और टोकरी बनाना उनका पारंपरिक पेशा है. ऐसे में उन्होंने इस कला को नया रूप देने के लिए पारंपरिक कला शैली को विकसित किया, जिसमें वह बांस से माला बनाने का काम कर रही हैं, जो पर्यावरण से प्रेरित झारखंडी कला को दर्शाता है.

वैलेंटाइन डे पर दे सकते हैं यूनिक गिफ्ट
मीना ने बताया कि उनके पास आदिवासी डिजाइन, उल्लू ,भगवान गणेश,और 50 से भी अधिक वैरायटी की मालाएं हैं, जिसकी कीमत 50 रुपए से लेकर ₹250 रुपए तक उपलब्ध है. इयररिंग खास ब्लू वैलेंटाइन डे पर अपने पार्टनर को गिफ्ट कर सकते हैं. यह गिफ्ट देने में भी काफी यूनिक और खूबसूरत है.

ऐसे बनती है ज्वेलरी
वहीं, माला बनाने की प्रक्रिया को लेकर मीना ने बताया कि सबसे पहले जंगल से बांस लाकर छोटी टहनी के आकार में काटा जाता है. फिर डिजाइन अनुसार कटिंग कर उसे तपा कर पकाया जाता है और आखिर में रंग रोगन कर तैयार इसकी बिक्री की जाती है. बांस से बनाई गई माला झारखंड के आलावा छत्तीसगढ़ ,मध्य प्रदेश, बिहार ,पंजाब ,और पश्चिम बंगाल में खूब पसंद की जाती हैं. हर महीने 2000 से भी अधिक पीस माला के बिक जाते हैं. इसके अलावा सरस ऐप के माध्यम से ऑनलाइन बिक्री भी की जाती है. लोग उनकी दुकान पर सुबह 10:00 बजे से लेकर रात 8:00 बजे तक खरीदारी कर सकते हैं. वहीं उनकी दुकान पर ग्राहक 2 फरवरी 2024 तक खरीदारी कर सकते हैं.

Tags: Bokaro news, Jharkhand news, Latest hindi news, Local18, Valentine Day

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *