बालाघाट. रोजी-रोटी की तलाश में पलायन करने वाला 37 वर्षीय युवक ब्रजलाल 15 साल बाद अपनों के बीच लौट आया है और अब उसकी उम्र 52 वर्ष की हो चुकी है. ब्रजलाल को उसके परिजनों ने मृत समझकर तेरहवीं तक कर दी थी लेकिन स्वजनों के होश उस समय फाख्ता हो गए, जब मालूम हुआ कि ब्रजलाल जिंदा है. यह गुत्थी फिल्मी कहानी जैसी जरूर है, लेकिन 15 साल बाद ब्रजलाल के जिंदा लौट आने की सच्चाई अब सबके सामने है.
यह कहानी है बालाघाट जिले के नक्सल प्रभावित इलाके पाथरी के सेमटोला गांव के रहने वाले ब्रजलाल की, जो आज से लगभग 15 साल पहले परिवार के भरण-पोषण और रोजी-रोटी की तलाश में महाराष्ट के नागपुर पलायन कर चुका था. कुछ दिन काम करने के बाद जब घर की याद आई तो उसने गांव लौटने का मन बनाया और निकल पड़ा. ब्रजलाल अशिक्षित होने के कारण नागपुर शहर की चकाचौंध में भटक गया और घर लौटकर नहीं आ सका. उसके बारे में किसी को कोई खबर भी नहीं थी. लंबा वक्त गुजरा तो परिवारजनों ने अपने नजदीकी रिश्तेदारियों में पूछताछ की, फिर भी कोई पता नहीं चला. तलाश में हताश हुए परिवारवालों ने अंत में यह मान लिया कि ब्रजलाल शायद अब इस दुनिया में नहीं है और उसके नाम से अंतिम क्रिया करवाकर गंगभोज कार्यक्रम भी करवा दिया.
वक्त बीतता गया और परिवारजनों की नजर में ब्रजलाल के मृत हुए 15 साल बीत गए लेकिन एक दिन अचानक सामाजिक संगठन के पदाधिकारियों के जरिये खबर मिली कि ब्रजलाल जिंदा है और इस वक्त वह झारखंड के जमशेदपुर में हैं. फिर क्या था, परिवारजनों और समाज के सदस्यों ने ब्रजलाल के घर वापसी के लिये जिला प्रशासन से मदद की गुहार लगाई गई. आज प्रशासन की मदद से ब्रजलाल घर लौट आया है, जिसका गर्मजोशी से स्वागत किया गया. ब्रजलाल ने लड़खड़ाते लब्जों में दर्द भरी कहानी सुनाई और कहा कि वह अपने से मिलकर बहुत खुश है. अब कभी बाहर नहीं जाऊंगा.
15 वर्षों से गुमनामी के जीवन गुजारने के बाद ब्रजलाल बैगा की घर वापसी हो गई. उसकी बेटी, बेटा परिवार और समाज के लोगों के द्वारा उसका पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया लेकिन इस खुशी के साथ उसे अपनी पत्नी के 6 माह पहले ही गुजर जाने का दुखद समाचार भी मिला. ब्रजलाल की पत्नी को खो देने का गम भी चेहरे पर साफ नजर आ रहा था. ब्रजलाल संरक्षित जनजाति बैगा समुदाय का है, जो कि बालाघाट की नक्सल प्रभावित पुलिस चौकी पाथरी के ग्राम पंचायत लहंगाकन्हार के सोमटोला का रहने वाला है.
.
Tags: Ajab Gajab news, Mp news, OMG News
FIRST PUBLISHED : January 26, 2024, 14:44 IST