अंजलि सिंह राजपूत/लखनऊ : एमएड (मास्टर ऑफ एजुकेशन)करने की सोच रहे छात्रों के लिए एक खुशखबरी है क्योंकि लखनऊ विश्वविद्यालय के बाद लखनऊ के दूसरे सबसे बड़े विश्वविद्यालय में यह कोर्स सब शुरू होने जा रहा है. इस कोर्स को इसी साल शुरू किया जाएगा. इसके लिए 50 सीटें रखी गई हैं, जिस पर आवेदन जल्द शुरू होगा. बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय में सत्र 2024 से एमएड पाठ्यक्रम प्रारंभ होगा.
विश्वविद्यालय के कुलपति आचार्य संजय सिंह ने बताया कि एचओडी प्रो. हरिशंकर सिंह के प्रयासों से विश्वविद्यालय के शिक्षाशास्त्र विभाग को एनसीटीई के द्वारा एमएड पाठ्यक्रम की एक यूनिट (50 सीट) की मान्यता दी गई हैं. विश्वविद्यालय के कुलपति ने बताया कि यहां पर इस कोर्स के शुरू होने से छात्र-छात्राओं को बड़ा फायदा होगा. वे सीधे आवेदन करके इससे जुड़ सकते हैं. इस कोर्स को करने के बाद उनके नौकरी के रास्ते भी आसान हो जाएंगे. आपको बता दें कि लखनऊ विश्वविद्यालय के बाद छात्रों की दूसरी पसंद अंबेडकर विश्वविद्यालय ही है. लखनऊ की टॉप यूनिवर्सिटी में इसका भी नाम शामिल है.
आवेदन की डेट अभी तय नहीं
एचओडी प्रो. हरिशंकर सिंह मास्टर ऑफ एजुकेशन कोर्स से जुड़ा हुआ पूरा अपडेट जल्द ही वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा. इसी सत्र से छात्र आवेदन कर सकते हैं. हालांकि इसकी डेट क्या होगी अभी यह तय नहीं है और इससे जुड़ी हुई पूरी जानकारी जल्द ही विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएगी. ज्यादा जानकारी के लिए लोग https://www.bbau.ac.in पर जाकर देख सकते हैं. उन्होंने बताया कि अभी कोर्स शुरू करने की मान्यता मिल गई है. बाकी बिंदुओं पर अभी चर्चा की जा रही है. सब कुछ तय होते ही वेबसाइट पर अपडेट कर दिया जाएगा, जिससे छात्र-छात्राओं को पूरी जानकारी मिल सकेगी.
.
Tags: Local18, Lucknow news, Uttar Pradesh News Hindi
FIRST PUBLISHED : January 26, 2024, 10:13 IST