आकाश कुमार/जमशेदपुर. भारत को त्योहारों के देश से भी जानते हैं, क्योंकि यहां हर एक महीने में अलग-अलग त्यौहार मनाए जाते हैं, वो भी काफी धूम धाम के साथ. ऐसे में जनवरी का महीना आ गया है और गणतंत्र दिवस किसी त्योहार से कम नहीं है. इस साल गणतंत्र दिवस की तैयारी बाजारों में देखने को मिल रही है. पूरे बाजार तिरंगे के रंग में रंग चुके हैं.
इस साल साकची बाजार में खासकर लड़कियों के लिए काफी सारी चीजें आई हैं, जिसमें तिरंगे का निशान बना हुआ है. ऐसे में लोकल 18 को बताते हुए साक्ची स्थित दुकान के संचालक मनोज श्रीवास्तव ने बताया कि वे यूं तो पूजा सामग्री बेचते हैं, लेकिन अभी सीजनल सामान की भी दुकान लगाते हैं. इस साल में गणतंत्र दिवस के अवसर पर कई सारे नए आर्टिकल आए हैं, जिसमें खासकर चूड़ियां और हेयर बैंड हैं.
तिरंगा हेयर बैंड से लेकर चूड़ियां का तक है खास
तिरंगा के आर्टिकल की बात करें तो इस साल आपको मार्केट में देखने को चूड़ी मात्र ₹30, हेयर बैंड ₹20, बैच ₹10 , कैप ₹50 , हेयर बैंड ₹10, ब्रेसलेट ₹10, कार डैशबोर्ड स्टैंड ₹100 , हेयर क्लिप ₹10 , बैलून पैकेट ₹50, टी-शर्ट ₹100 , मुखौटा ₹50 और बाइक में लगाने के लिए झंडा ₹30 से मिलेगा. आप इस गणतंत्र दिवस में किसी भी प्रकार के तिरंगे का आर्टिकल खरीदना चाहते हैं तो आप जमशेदपुर के साकची मुख्य बाजार में जाकर खरीद सकते हैं.
.
Tags: Jamshedpur news, Jharkhand news, Latest hindi news, Local18, Republic day
FIRST PUBLISHED : January 25, 2024, 16:39 IST