हाइलाइट्स
कर्पूरी ठाकुर को ‘भारत रत्न’ देने पर मुकेस सहनी ने केंद्र सरकार की तारीफ की.
मुकेश सहनी ने रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भी केंद्र सरकार को बधाई दी थी.
बदली राजनीतिक परिस्थितियों में मुकेश सहनी के सियासी संकेत क्या कहते हैं?
पटना. विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के संस्थापक और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने केंद्र सरकार के बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न दिए जाने का स्वागत करते हुए केंद्र सरकार को बधाई दी है. सहनी ने इसे अति पिछड़े समाज का सम्मान बताते हुए भाजपा को धन्यवाद दिया है. सियासी गलियारों में मुकेश सहनी के इस बदले रुख को आने वाली राजनीति से जोड़ कर देखा जा रहा है. माना जा रहा है कि बदली राजनीतिक परिस्थितियों में सहनी ने भी अपना पोजिसनिंग शुरू कर दी है.
मुकेश सहनी ने कर्पूरी ठाकुर को मरमणोपरांत भारत रत्न दिए जाने पर कहा, सामाजिक न्याय एवं समाजवाद के लिए संघर्षरत तथा अतिपिछड़ों, शोषितों, पीड़ितों, वंचितों की आवाज जननायक कर्पूरी ठाकुर जी को मरणोपरांत उनकी 100वीं जयंती पर केंद्र सरकार द्वारा भारत रत्न से सम्मानित करने का फैसला स्वागत योग्य है.
उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी वीआईपी शुरू से ही कर्पूरी ठाकुर जी के लिए भारत रत्न की मांग करती रही है. आज करोड़ों पिछड़ों, अति पिछड़ों की मांग पूरी हुई है. उन्होंने कहा कि कर्पूरी जी ने अपने जीवन में हमेशा हाशिए पर रहे लोगों मे चेतना जगाने का काम किया. सहनी ने जोर देकर कहा कि कर्पूरी ठाकुर जी के विचारों को लेकर ही वीआईपी की स्थापना हुई है और उनके ही सपनों को पूरा करने में यह पार्टी लगी हुई है.
बता दें कि मुकेश साहनी की वीआईपी पार्टी का भी सुर बदला हुआ लग रहा है. पहले रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर और अब कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने के केंद्र सरकार के फैसले पर मुकेश साहनी ने भाजपा सरकार को बधाई दी है. सवाल उठ रहा है कि क्या लंबी चुप्पी के बाद केंद्र की भाजपा सरकार से नजदीकियां बढ़ाने की जुगत में लग गए हैं मुकेश सहनी?
.
Tags: Bihar NDA, Bihar politics, Loksabha Election 2024, Loksabha Elections, Mukesh Sahni
FIRST PUBLISHED : January 25, 2024, 09:19 IST