Heart Attack: चलती रोडवेज बस में चालक को आया हार्ट अटैक, फिर कडंक्टर ने संभाला स्टेयरिंग, 20 सवारों की अटकी सांसें

करनाल.  हरियाणा के करनाल जिले में नेशनल हाईवे पर रात को एक बड़ा हादसा होते होते टल गया. चंडीगढ़ से पलवल की ओर जा रही हरियाणा रोडवेज की बस (Haryana Roadways Bus) में ड्राइवर को अचानक हार्ट अटैक (Heart Attack) आ गया. इसके बाद बस में अफरा-तफरी मच गई, लेकिन वहां पर परिचालक ने सुझबुझ का परिचय दिया और सुरक्षित बस को साइड पर लगाया.

बस परिचालक की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा होने में टल गया. घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई.ड्राइवर को स्थानीय अस्पताल में दाखिल करवाया गया.

बस परिचालक नरेंद्र कुमार ने बताया कि मंगलवार के रात करीब 11:30 बजे हरियाणा रोडवेज पलवल डिपो की बस सवारियों को लेकर फरीदाबाद के लिए रवाना हुई थी. जैसे ही अल सुबह करीब 2:00 बजे घरौंडा सीनियर सेकेंडरी स्कूल के सामने ओवरब्रिज पर पहुंची तो अचानक ही बस ड्राइवर प्रताप की तबियत बिगड़ गई है. देखते ही देखते प्रताप चलती बस में ड्राइवर सीट पर ही बेहोश हो गया.

Haryana News, Haryana Policem Heart Attack,

बस परिचालक नरेंद्र कुमार ने बताया कि मंगलवार के रात करीब 11:30 बजे हरियाणा रोडवेज पलवल डिपो की बस सवारियों को लेकर फरीदाबाद के लिए रवाना हुई थी.

परिचालक नरेंद्र ने बताया है कि वह उसके समीप ही परिचालक की सीट पर बैठा था और जैसे ही बस का संतुलन बिगड़ा और बस डिवाइडर पर चढ़ गई तो बस में बैठी सवारियों में अफरा तफरी मच गई. हादसे के समय करीब 20 सवारियां बस में मौजूद थी.

Heart Attack: चलती रोडवेज बस में चालक को आया हार्ट अटैक, फिर कडंक्टर ने संभाला स्टेयरिंग, 20 सवारों की अटकी सांसें

बस चालक की हालत ठीक

परिचालक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए स्थिति को संभाला और प्रताप का हाल-चाल जानते हुए झट से बस का स्टेरिंग थाम लिया. इससे पहले की बस हादसे का शिकार होती कंडक्टर हालात काबू कर लिए। बस सवारियों की मदद से प्रताप को ड्राइवर सीट से बाहर निकाला और तुरंत पुलिस को सूचना दी सूचना मिलते ही डायल 112 की गाड़ी मौके पर पहुंच गई. बेहोश चालक प्रताप को घरौंडा के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया और बस में बैठी सवारियों को अन्य बस के माध्यम से गतन्वय तक पहुंचाया गया. अब बस चालक की हालत ठीक बताई जा रही है.

Tags: Bus Accident, Haryana crime news, Haryana news live, Haryana News Today, Heart attack, Heart Disease, International Heart Day, Karnal news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *