बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ; गुमला में जागरूकता रथ रवाना, 3 दिन तक महिलाओं को मिलेगी ये सुविधा

अनंत कुमार/गुमला. गुमला में राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर जिला समाज कल्याण विभाग के सौजन्य से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान का शुभारंभ किया गया. इसकी शुरुआत जिला मुख्यालय के जशपुर रोड स्थित सदर अस्पताल गुमला से जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखा कर किया गया. इस अवसर पर डीसी कर्ण सत्यार्थी ने कहा, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना का उद्देश्य बाल लिंगानुपात में सुधार लाना एवं बालिकाओं के प्रति लोगों की मानसिकता में परिवर्तन लाना है, जिससे बालिकाओं का संरक्षण किया जा सके.

आगे कहा, हमारे देश में पुत्रों को प्राथमिकता दी जाती है और बेटियों के प्रति भेदभाव किया जाता है. इस समस्या पर अंकुश लगाना इस अभियान का मुख्य उद्देश्य है. दहेज के सामाजिक मानक, पितृसत्तामक आदि नकारात्मक सोच को बदलने के लिए भारत सरकार की बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के तहत जागरूकता रथ चलाया जा रहा है. जागरूकता रथ पूरे जिले के ग्रामीण क्षेत्रों तथा शहरी क्षेत्रों में जाएगा. बेटियों के प्रति नकारात्मक सोच को बदलने एवं बेटियों को बचाने, बेटियों को पढ़ाने एवं आगे बढ़ाने में सेतु का कार्य करेगा.  साथ ही इस अभियान के माध्यम से बालिकाओं को सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करना है. इसके माध्यम से इनके प्रावधानों की जानकारी भी ग्रामीणों को दी जाएगी.

तीन दिन तक फ्री जांच
डीसी कर्ण सत्यार्थी ने कहा कि 24 से 26 जनवरी तक यह रथ पूरे क्षेत्र का भ्रमण करेगा, जिसमें बेटी को बचाने के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है. आगे बताया कि सदर अस्पताल स्थित अल्ट्रासाउंड यूनिट में तीन दिनों तक महिलाओं का निःशुल्क जांच भी की जाएगी. इस अवसर पर डीसी कर्ण सत्यार्थी ने सदर अस्पताल के महिला वार्ड में नए जन्मे नवजात बालिकाओं को गिफ्ट भी बांटे.

Tags: Beti Bachao-beti Padhao, Gumla news, Local18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *