22 जनवरी को अयोध्या में बड़े ही धूमधाम से राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की गई. इसको लेकर देशभर में लोगों में खास उत्साह देखने को मिला. यही वजह है कि भगवान राम के ध्वज की मांग भी देखी गई और दुकादारों ने जमकर इसकी बिक्री की. कई जगह तो श्रीराम ध्वज की मांग इतनी बढ़ गई कि लोगों को घरों पर लगाने का नहीं मिले. पर हम आपको बता रहे हैं कि अगर आप दिल्ली में रहते हैं तो न्यू दिल्ली म्यूनिसिपल काउंसिल (एनडीएमसी) ने बताया है कि अगर आपके घर या वाहन में लगा श्रीराम का ध्वज कट या फट जाता है तो आपको क्या करना है.
एनडीएमसी ने दिल्ली के नागरिकों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इसमें दिल्ली की 14 जगहों पर यह श्रीराम ध्वज को एनडीएमसी द्वारा आप लोगों से लिया जाएगा ताकि इनका निरादर न हो. इस नोटिफिकेशन के अनुसार, सिर्फ श्रीराम ध्वज ही नहीं आप लोग राष्ट्रीय ध्वज और कोई अन्य धार्मिक ध्वज पर जमा करा सकते हैं जो अब आपने घर पर लगा नहीं रखा या फिर वह फट गया है. इतना ही नहीं सभी आरडब्ल्यूए भी अपने सोसाइटी के लोगों से ऐसे ध्वज या तिरंगा लेकर एनडीएमसी को सौंप सकती है.
नोटिफिकेशन में कहा गया है कि प्राण प्रतिष्ठा से पहले सजावट के लिए लगाए श्रीराम ध्वज और भगवा पताका खंडित होने पर उसे इधर-उधर फेंकना नहीं है. एनडीएमसी ने अपने 14 वार्ड में नोडल अधिकारी तैनात किए हैं. यह पर यह जमा करा सकते हैं. इन्हें एनडीएमसी विधि विधान से आदर पूर्वक रखेगा और इसका निस्तारण करेगा.
एनडीएमसी ने दिल्ली के नागरिकों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है.
अयोध्या में सोमवार को संपन्न प्राण प्रतिष्ठा समारोह में बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन, उद्योगपति मुकेश अंबानी और लक्ष्मी निवास मित्तल और क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर सहित कई नामी हस्तियां शामिल हुईं. आमंत्रित अतिथियों की सूची में करीब आठ हजार नाम शामिल थे, जबकि चुनिंदा लोगों की सूची में 506 नाम शामिल थे जिनमें मुख्य रूप से प्रमुख नेता, अग्रणी उद्योगपति, बड़े फिल्मी सितारें, खिलाड़ी, राजनयिक, न्यायाधीश और बड़े संत महंत शामिल रहे.
अरबपति मुकेश अंबानी और उनका परिवार, इस्पात जगत के उद्योगपति लक्ष्मी निवास मित्तल, दूरसंचार क्षेत्र से सुनील भारती मित्तल, रिलायंस समूह से अनिल अंबानी और आदित्य बिड़ला समूह के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला और उनकी बेटी अनन्या बिड़ला भारतीय उद्योग जगत से कुछ ऐसे चेहरे थे जो इस समारोह में शामिल हुए. अमिताभ बच्चन एक निजी चार्टर्ड विमान से इस समारोह में शामिल होने अयोध्या पहुंचे और उनके साथ बेटे अभिषेक बच्चन भी थे. अभिनेत्री कंगना रनौत शनिवार को ही अयोध्या पहुंच गईं थी और उन्होंने इस समारोह को दिव्य अनुभव करार दिया. वह रविवार को हनुमानगढ़ी मंदिर गईं और वहां स्वच्छता अभियान में भी हिस्सा लिया. प्राण प्रतिष्ठा समारोह संपन्न होने के बाद सेना के हेलीकॉप्टर से अतिथियों पर पुष्प वर्षा किए जाने के दौरान रनौत ‘जय श्री राम’ का नारा लगाती हुई दिखीं.
.
Tags: Ayodhya ram mandir, Delhi news
FIRST PUBLISHED : January 24, 2024, 20:17 IST