अनोखा अंदाज! सड़क पर फूल बांटते दिखे पुलिसवाले, देखकर अचंभे में पड़े लोग…

अनूप पासवान/कोरबाः  लगातार बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए हर साल राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह अभियान चलाया जाता है. सड़क सुरक्षा अभियान का मुख्य उद्देश्य लोगों को सड़क सुरक्षा के महत्व को समझाना होता है. इस अभियान के तहत लोगों को सड़क सुरक्षा को लेकर हमारी जिम्मेदारी को समझाया जाता है और हमें कैसे सड़क पर सुरक्षित रहना चाहिए. सड़क सुरक्षा अभियान के तहत उसके महत्व को लोगों तक पहुंचाने के लिए जगह-जगह पर तमाम तरह के आयोजन किए जाते हैं.

दरअसल, छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2024 का शुभारंभ किया गया है. इस अभियान के तहत लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है. पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला के नेतृत्व में सर्वमंगला पुलिस के द्वारा सर्वमंगला चौक में यातायात जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया था. राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा अभियान में प्रतिदिन थानों व यातायात पुलिस की तरफ से विधिक जागरूकता कार्यक्रम कर जिलेवासियों को यातायात के प्रति जागरूक किया गया. सुरक्षा पखवाड़ा के तहत यातायात पुलिस अधिकारी बिना हेलमेट व एक बाइक पर तीन सवारी चलने वालों को गुलाब फूल भेंट कर रहे हैं. वहीं, इस दौरान उन्हें नियमों की अनदेखी नहीं करने के लिए समझाया भी जा रहा है.

यह भी पढ़ें- इस फल की खेती में कम लागत… बंपर मुनाफा, बाल झड़ने से रोकता है, कब्ज को करता है छूमंतर

आप की सुरक्षा आप के हाथ में है
इस दौरान मोटरसाइकिल पर सवार होकर सड़क से गुजर रहे दिनेश कुमार कामले को जब गुलाब का फूल दिया गया, तब वे बहुत अचंभित हुए. जब उन्हें बताया गया कि उन्हें गुलाब का फूल इसलिए दिया गया है. कि उनकी तरफ से यातायात नियमों का पालन किया जा रहा है और हेलमेट पहनकर बाइक चला रहें है. इससे वे बहुत खुश हुए और शिक्षक होने के नाते लोगों से अपील की, आपकी सुरक्षा आपके हाथ में है, इस लिए बाइक चलाते समय हेलमेट का उपयोग करना चाहिए. सब इंस्पेक्टर प्रेम साहू ने बताया कि पूरे प्रदेश में यातायात सुरक्षा सप्ताह चल रहा है. उन्होंने बताया कि जो लोग नियमों का पालन कर रहे हैं, उन्हें गुलाब का फूल और चॉकलेट देकर प्रोत्साहित किया जा रहा है. जो लोग नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं, उनको भी फूल देकर यातायात नियमों के बारे में समझाया जा रहा है.

दुर्घटनाओं पर लगेगी लगाम
वहीं, यातायात सब इंस्पेक्टर दीपेंद्र सिंह स्वर्णकार ने बताया कि पूरे प्रदेश में यातायात का पखवाड़ा भी चल रहा है. जिससे लोगों के बीच जागरूकता का मैसेज भी जा रहा है. उन्होंने कहा कि यातायात नियमों से जागरूक हो जाएंगे, तभी हम लोग भी दुर्घटनाओं पर लगाम लगा सकेंगे.

Tags: Chhattisagrh news, Korba news, Local18, Traffic Police, Traffic rules

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *