हाइलाइट्स
ज्ञानवापी मस्जिद की ASI सर्वे रिपोर्ट गुरुवार यानी 25 जनवरी को सार्वजानिक हो सकती है
सूत्रों के मुताबिक ASI रिपोर्ट को सार्वजानिक करने को लेकर हिंदू और मुस्लिम पक्ष में भी सहमति बन गई है
वाराणसी. वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद की ASI सर्वे रिपोर्ट गुरुवार यानी 25 जनवरी को सार्वजानिक हो सकती है. सूत्रों के मुताबिक ASI रिपोर्ट को सार्वजानिक करने को लेकर हिंदू और मुस्लिम पक्ष में भी सहमति बन गई है. कुछ ही देर में वाराणसी की जिला अदालत रिपोर्ट को सार्वजानिक करने पर फैसला सुना सकती है. जिसके बाद अब हिंदू पक्ष की तरफ से गुरुवार को रिपोर्ट की हार्ड कॉपी के लिए अर्जी दाखिल की जाएगी। .बता दें कि ASI ने करीब 1500 पन्नों का सर्वे रिपोर्ट दाखिल किया है.
.
Tags: Gyanvapi controversy, Gyanvapi Masjid Survey, Varanasi news
FIRST PUBLISHED : January 24, 2024, 15:32 IST