पंजाब-हरियाणा-यूपी से ठंडा MP, अभी और पड़ेगी सर्दी की मार, कांपा बिजावर

(नरेंद्र सिंह परमार) भोपाल. मध्य प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. मौसम विभाग का कहना है कि अगले तीन दिनों तक मौसम सर्द ही रहेगा. सर्दी की वजह उत्तर भारत में सक्रिय जेट स्ट्रीम है. इसकी वजह से शीतलहर चल रही है और कड़ाके की ठंड पड़ रही है. मौसम विभाग ने दतिया, भिंड, टीकमगढ़, छतरपुर, दमोह, पन्ना, सागर, सिंगरौली, शिवपुरी, ग्वालियर, उमरिया, सीधी, जबलपुर, रीवा, मुरैना, मऊगंज और सतना में शीतलहर की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग के मुताबिक, मध्य प्रदेश पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश से भी ज्यादा सर्द है.

देश के दस सबसे ठंडे शहरों में प्रदेश के चार शहर छतरपुर, अशोकनगर, शाजापुर और दतिया शामिल हैं. छतरपुर के बिजावर में सबसे कम तापमान 2.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि, अशोक नगर के आवरी, शाजापुर के गिरवर और दतिया में तीन डिग्री से कम तापमान दर्ज किया गया. ग्वालियर में 22 जनवरी को सीजन का 12 वां ‘सीवियर कोल्ड-डे’ रहा. यहां दिन का अधिकतम तापमान 15.2 डिग्री सेल्सियस रहा. यह सामान्य से 8.2 डिग्री सेल्सियस नीचे रहा. रात का न्यूनतम तापमान 4.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. यहां तापमान सामान्य से 2.4 डिग्री सेल्सियस कम रहा. ग्वालियर में 12 दिन ‘सीवियर कोल्ड-डे’ और 8 दिन ‘कोल्ड-डे’ में गुजरे. ग्वालियर चंबल अंचल में 48 घंटे शीत लहर का असर रहेगा.

छतरपुर-शाजापुर कांपे
छतरपुर जिले के बिजावर नगर ने ठंड के मामले में देश के सभी शहरों को पीछे छोड़ दिया है. 22 जनवरी की रात यहां न्यूनतम तापमान 2.1 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क गया. मौसम के मिजाज में आए इस परिवर्तन से इलाके में लोगों ने भीषण ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा लिया. प्रदेश भर के साथ ही शाजापुर में भी कड़ाके की ठंड पड़ रही है. यहां जन जीवन पूरी तरह प्रभावित है. ठंड से बचने के लिए लोग जगह-जगह अलाव जलाकर कर खुद को गर्म रखने की कोशिश कर रहे हैं.

सोमवार को शाजापुर से लगा गिरवर गांव देश के मैदानी इलाकों में तीसरा सबसे ठंडा स्थान रहा. यहां सोमवार को न्यूनतम तापमान 2.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. हालांकि, शाजापुर मुख्यालय सहित अधिकांश स्थानों पर फिलहाल न्यूनतम तापमान 6 से 7 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है. दतिया में भी इस समय कड़ाके की ठंड पड़ रही है. दतिया में लगातार सीवियर कोल्ड चल रहा है. कल रात से बर्फीली हवाएं चल रही हैं. आज दतिया देश के सबसे ठंडे 4 स्थानों में से एक रहा. यहां न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस रहा. जबकि अधिकतम तापमान 14.5 डिग्री रहा.

Tags: MP weather, MP Weather Alert, MP weather forecast

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *