शाश्वत सिंह/झांसी : राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के साथ ही बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में भी एक राम वाटिका का उद्घाटन किया गया. यह राम वाटिका ठीक उसी वाटिका की तरह तैयार की गई है जैसी वाटिका भगवान राम और माता सीता ने चित्रकूट में बनाई थी. बुंदेलखंड विश्वविद्यालय की फोरेंसिक विभाग डिपार्टमेंट के सामने इस वाटिका को तैयार किया गया है. वाटिका में स्वास्थ्य लाभ देने वाले पौधों के साथ ही कई ऐसे फूल भी हैं जो त्रेतायुग से संबंध रखते हैं.
भगवान राम 14 वर्ष के लिए वनवास के दौरान अधिकतर समय चित्रकूट में बिताया था. चित्रकूट में भगवान राम और मां सीता ने एक बेहद मनमोहक वाटिका तैयार की थी. इसी वाटिका के तर्ज पर बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में यह राम वाटिका तैयार की गई है. यहां खास तौर पर रिसर्च करके वह पौधे और फूल लगाए हैं जो उस वाटिका में हुआ करते थे. राम वाटिका का उद्घाटन बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो मुकेश पाण्डेय और कुलसचिव विनय कुमार सिंह ने किया.
भगवान राम से प्रेरित है वाटिका
बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के प्रॉक्टर प्रो. आर के सैनी ने बताया कि चित्रकूट में भगवान राम ने जो वाटिका बनाई थी उसके तर्ज पर हमने यह वाटिका तैयार की है. वाटिका के चारों तरफ रामचरितमानस की चौपाई लिखी जाएगी. इसके साथ ही यह भी तय किया गया है कि भविष्य में जो भी धार्मिक कार्यक्रम बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में होंगे वह इसी वाटिका में आयोजित किए जाएंगे.
.
Tags: Jhansi news, Local18, Uttar Pradesh News Hindi
FIRST PUBLISHED : January 22, 2024, 19:41 IST