पटना. इस वक्त बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल बिहार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने बिहार में स्कूलों को बंद करने के डीएम के आदेश को अनुचित बताया है. दरअसल पटना के जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह के स्कूल बंद करने के आदेश के बाद केके पाठक एक्शन में आ गए हैं. उन्होंने पटना डीईओ को स्कूल खुलवाने का आदेश दिया है. दरअसल
माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने डीईओ को पत्र लिखकर आदेश स्कूल खोलने का आदेश जारी करने के लिए कहा है.
माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने कहा कि डीएम ने शिक्षा विभाग से अनुमति नहीं ली है. बिना अनुमति के जिले में स्कूल बंद करने का आदेश जारी हुआ है. अब डीईओ स्कूल खोलने का आदेश जारी करें. बता दें, केके पाठक ने कहा है कि स्कूल बंद करने से पहले विभाग से अनुमति लेना जरूरी है. बता दें, कल ही डीएम चंद्रशेखर सिंह ने 23 जनवरी तक स्कूल बंद करने का आदेश दिया था
अब ऐसे में शिक्षा विभाग के इस पत्र मिलने के बाद पटना डीईओ ने आदेश का अनुपालन शुरू कर दिया है. उन्होंने पटना के सभी स्कूलों के एचएम को पत्र भेजकर कल से विभाग के आदेशानुसार स्कूल खोलने आदेश जारी किया है. वहीं इस मामले के बाद शिक्षा विभाग और पटना जिला प्रशासन के बीच तकरार बढ़ने की आशंका है.
केके पाठक का असर, पटना में स्कूलों के साथ-साथ कोचिंग भी इस तारीख तक रहेंगे बंद, DM ने जारी किया पत्र
बता दें, पटना के जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने- रविवार को बढ़ते ठंड को देखते हुए जिले के स्कूलों को 23 जनवरी तक बंद रखने का आदेश जारी किया था. सबसे खास बात यह है कि पटना डीएम ने अपने आदेश में बिहार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक की बात का ध्यान रखते हुए शहर के सभी अंगनबाड़ी केन्द्रों और कोचिंग सेंटर को भी बंद करने का आदेश दिया था. उन्होंने प्री स्कूल से लेकर वर्ग 8 तक के सभी सरकारी/गैर सरकारी स्कूल, शिक्षण संस्थान, कोचिंग, अंगनबाड़ी केंद्रों को बंद रखने का आदेश दिया था.
.
Tags: Bihar education, Bihar News, PATNA NEWS
FIRST PUBLISHED : January 22, 2024, 18:05 IST