200Kg वजन, 10 फीट लंबा…बॉर्डर पार कर पहुंचे बाघ के हमले में शख्स घायल, साथी बहोश, 72 घंटे से खौफ

रेवाड़ी. हरियाणा के रेवाड़ी जिले में पिछले तीन दिन बाघ की दहशत है. तीन दिनों से बाघ की तलाश चल रही है. रविवार को राजस्थान से आया यह बाघ भटसाना गाँव के खेतों में दिखाई दिया. जहां जैसे ही टीम ने बाघ को रेसक्यू करने का प्रयास किया तो उसने रेसक्यू टीम पर हमला कर दिया. बाघ के हमले में दो रेसक्यू टीम के दो सदस्य घायल हुए है, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

दरअसल, राजस्थान के सरिस्का से तीन दिन पहले एक बाघ हरियाणा के रेवाड़ी में घुस आया था. तब से ही टीम बाघ के पैरों के निशान पर बाघ को सर्च कर रही है. रेवाड़ी जिले के साबी नदी बैराज के आसपास के गाँव भटसाना, खरखड़ा, नंदरामपुर बांस, निगानियावास गाँव के आसपास के इलाके में बाघ के पैर के निशान पाए गए थे.

रविवार दोपहर में बाघ भटसाना गाँव की ढ़ानी के खेतों में छिपा हुआ था. जहाँ ग्रामीणों ने जैसे ही बाघ होने की सूचना दी. गाँव में तैनात रेसक्यू टीम भी मौके पर पहुँच गई. जैसे ही टीम बाघ के पास गई तो बाघ ने टीम पर हमला कर दिया. वन विभाग के रेवाड़ी रेंज ओफिसर संदीप यादव ने बताया कि घायल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मौके की एक वीडियो भी सामने आई है, जिसमें घायल कर्मचारी और ग्रामीण देखे जा सकते है.

किसान पर भी किया था हमला

इससे पहले, 18 जनवरी को राजस्थान के एक गाँव में इस बाघ ने खेत में काम कर रहे किसान को घायल कर दिया था. रेवाड़ी में जैसा बाघ घुसा तो रेवाड़ी जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी करके रात के समय में घरों से बाहर ना निकलने की हिदायत जारी की थी.

200 किलो वजन, ढाई साल उम्र

रेवाड़ी में घुसे बाघ की उम्र करीबन ढाई साल बताई जा रही है. जो दस फिट लंबा और करीबन 200 किलोग्राम के वजह का है. बाघ की उम्र चार साल होने के बाद उसपर ट्रेकिंग डिवाइस लगाया जाता है. इस बाघ पर ऐसा डाइवस नहीं लगाया गया है, इसलिए टीम को ज्यादा दिक्कत आ रही है. बहराल, बाघ को काबू करने का प्रयास किया जा रहा है. लेकिन बाघ काबू नहीं आ पाया है.

Tags: Bandipur tiger reserve, Corbett Tiger Reserve, Haryana news, Haryana News Today, Rewari News, Tiger attack

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *