नई दिल्ली:
Ram Mandir: रामलला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है. राम नगरी रामलला के स्वागत के लिए तैयार है. आज रामलला की नवीन प्रतीमा मंदिर में स्थापित हो जाएगी. राम नगरी को फूलों से सजाया गया है. दूर-दूर से अतिथियों के आने का सिलसिला जारी है. राजनेताओं के साथ अभिनेताओं इस भव्य समारोह में शामिल होने के लिए पहुंच रहे हैं. हर तरफ जश्न का माहौल है. मंदिर परिसर की साज सजा को देखकर हर कोई प्रभावित है. लोगों में रामलला के दर्शनों को लेकर व्याकुलता है. इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी के साथ कई प्रमुख हस्तियां यहां पर पहुंच रही हैं. इस कार्यक्रम को लेकर देश में ही नहीं पूरी दुनिया में उत्साह का माहौल देखने को मिल रहा है. 1 बजे तक प्राण-प्रतिष्ठा समाप्त हो जाएगी. इसके बाद कार्यक्रम में शामिल होने वाले अतिथि दर्शन करेंगे.
07:58 (IST)
इजरायल के राजदूत नाओर गिलोन ने दीं शुभकामनाएं
भारत में इजरायल के राजदूत नाओर गिलोन (Naor Gilon) ने रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा,’मैं राम मंदिर प्राणप्रतिष्ठा को लेकर भारत के लोगों को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं. यह दुनिया भर के भक्तों के लिए एक ऐतिहासिक पल है. मैं अयोध्या में राम मंदिर के दर्शन के लिए उत्साहित हूं.’
#राममंदिरप्राणप्रतिष्ठा के इस शुभ अवसर पर भारत के लोगों को हार्दिक शुभकामनाएं। यह दुनिया भर के भक्तों के लिए एक ऐतिहासिक क्षण है।
मैं #अयोध्या में #राममंदिर के जल्द दर्शन के लिए उत्सुक हूं; यकीनन वह मेरे पास मौजूद इस मॉडल से भी अधिक भव्य और सुंदर होगा।#RamMandir… pic.twitter.com/EXhgyftoxj
— Naor Gilon (@NaorGilon) January 22, 2024
07:55 (IST)
Ram Mandir Pran Pratistha Ceremony: 121 आचार्य प्राण-प्रतिष्ठा की कराएंगे पूजा
प्राण प्रतिष्ठा समारोह के सभी अनुष्ठानों का समन्वय, समर्थन और मार्गदर्शन 121 आचार्य करने वाले हैं. वाराणसी के गणेश्वर शास्त्री द्रविड़ सभी प्रक्रियाओं की निगरानी कर रहे हैं। काशी के लक्ष्मीकांत दीक्षित मुख्य आचार्य होंगे. इस अवसर पर पीएम मोदी, आरएसएस सरसंघचालक मोहन भागवत, उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ अन्य हस्तियां शामिल होंगी.
07:52 (IST)
इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में बन रही दुनिया की सबसे बड़ी रंगोली
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) से संबद्ध इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्र विश्व रिकॉर्ड बनाने की ओर हैं. एक समूह राम मंदिर और राम लला की दुनिया की सबसे बड़ी रंगोली बनाने का प्रयास कर रहा है. 50 फीट लंबी और 30 फीट चौड़ी रंगोली का अनावरण सोमवार यानी आज किया जाएगा. ये छात्र माघ मेला क्षेत्र में विश्व हिंदू परिषद शिविर में काम कर रहे हैं. इनमें 30 महिलाएं और 10 पुरुष शामिल हैं.
07:25 (IST)
गोल्डन गेट ब्रिज पर एक कार रैली
अमेरिका में विश्व हिंदू परिषद ने राम मंदिर ‘प्राण प्रतिष्ठा’ समारोह से पहले गोल्डन गेट ब्रिज पर एक कार रैली का आयोजन किया.
#WATCH | Vishwa Hindu Parishad in the US, organised a car rally at Golden Gate Bridge, ahead of the Ram Mandir ‘Pran Pratistha’ ceremony in Ayodhya. pic.twitter.com/MiluooawEn
— ANI (@ANI) January 21, 2024
07:14 (IST)
राम जन्मभूमि परिसर सजधज के तैयार
अयोध्या में आज राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले राम जन्मभूमि परिसर से सुबह के दृश्य.
#WATCH | Ayodhya, Uttar Pradesh: Morning visuals from Ram Janmabhoomi premises ahead of the Pran Pratishtha ceremony of Ram Temple, today. pic.twitter.com/qIRiYVgnei
— ANI (@ANI) January 22, 2024
07:13 (IST)
कलाकारों ने लोक नृत्य किया
अयोध्या में आज राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले कलाकारों ने लोक नृत्य किया.
#WATCH | Ayodhya, Uttar Pradesh: Artists perform folk dance, ahead of the Pran Pratishtha ceremony of Ram Temple, today. pic.twitter.com/tBAzaesS71
— ANI (@ANI) January 22, 2024