इधर, भानुप्रिया भी उदयपुर आती रहती थी। पति से तलाक होने के बाद भानुप्रिया को उसके पूर्व पति से दहेज का सामान भी मिल गया था। कुछ समय तक भानुप्रिया और राहुल राज के बीच सबकुछ ठीक चलता रहा। लेकिन, बाद में दोनों के बीच मनमुटाव होने लगा। हालांकि दोनों सहमति से साथ रहने लगे। लेकिन, उनके बीच दूरियां बढ़ती जा रही थीं। आए दिन के झगड़े तथा तनाव के चलते 12 मई 2020 को झगड़े के बाद राहुल राज ने भानुप्रिया की गला घोंटकर हत्या कर दी थी।
Source link