‘चर्चा किसी की…चक्कर किसी और से…’, एक्ट्रेस आयशा उमर संग जुड़ा था शोएब मलिक का नाम, लेकिन सना जावेद को बनाया दूसरी बेगम

नई दिल्ली. पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक और भारतीय टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा के बीच सब कुछ ठीक नहीं है, ये खबरें पिछले कई महीनों से आ रही थीं. हालांकि, दोनों ने इस मामले पह अब तक चुप्पी साधे रखी. लेकिन, सानिया मिर्जा का पाकिस्तान छोड़ भारत वापस आना ये इशारा कर रहा था कि कुछ तो दोनों के बीच में गलत हुआ है. खबरें आईं कि दोनों के रिश्ते बिगड़ने की वजह पाकिस्तानी मॉडल आयशा उमर है. हालांकि, इन अफवाहों के बीच शनिवार को क्रिकेटर ने अपनी तीसरी बेगम की झलक दिखाकर सरप्राइज्ड कर दिया.

क्रिकेटर शोएब मलिक ने पाकिस्तानी एक्ट्रेस सना जावेद के साथ तीसरा निकाह कर लिया है. फैंस ये देख शॉक्ड हैं, क्योंकि एक्ट्रेस सना जावेद नहीं बल्कि आयशा उमर को शोएब और सानिया मिर्जा के रिश्ते के बीच की दरार बताया जा रहा था.

आयशा उमर के साथ जुड़ा था शोएब मलिक का नाम
आयशा उमर तब सुर्खियों में आई थीं जब उनका नाम टेनिस प्लेयर सानिया मिर्जा के पति और पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक के साथ जोड़ा गया था. दरअसल, साल 2021 में एक्ट्रेस का शोएब मलिक के साथ इंटीमेट फोटोशूट वायरल हुआ था, जिसके बाद से कहा जा रहा था कि दोनों के रिलेशनशिप की वजह से ही सानिया और शोएब के रिश्ते में कड़वाहत आ गई है.

Shoaib Malik wife Sana Javed actress Pak cricketer was earlier linked with Pakistani Model Ayesha Omar Sania mirza

आयशा उमर के साथ शोएब के रिलेशनशिप के चर्चे थे. फोटो साभार-@ayesha.m.omar/Instagram

आयशा ने जब दी अपने रिश्ते पर सफाई
कई दिनों तक साथ में सुर्खियों में छाए रहने के बाद आयशा ने हालांकि इन खबरों पर चुप्पी तोड़ी थी. उन्होंने कहा था कि शोएब के साथ उनका ऐसा कोई कनेक्शन नहीं है. उन्होंने कहा था कि मैं शादी करना चाहती हूं, खुद के बच्चे और परिवार चाहती हूं, लेकिन मैं एक शादीशुदा व्यक्ति के साथ रिलेशन में कभी नहीं रहूंगी. हर कोई मुझे जानता है और वह लोग भी यह बात जानते हैं कि मैं कभी भी एक शादीशुदा या कमिटेड शख्स के प्रति आकर्षित नहीं हो सकती हूं.

Sana Javed, who is sana javed, shoaib malik, sania mirza, Umair Jaswal, shoaib malik second wife, shoaib malik second wife sana javed, sana javed shoaib malik, sana javed drama, sana javed serials, sana javed movies, sana javed instagram, sana javed first husband, sana javed umair jaswal, sana javed first husband umair jaswal, sana javed age, sana javed family, sana javed tv shows, shoaib malik new wife sana javed, shoaib malik sania mirza divorce

शोएब मलिक ने पाकिस्तानी एक्ट्रेस को अपनी बेगम बनाया है, जिनका नाम सना जावेद है. फोटो साभारः  @sanajaved.official/Instagram

कौन हैं सना जावेद
शोएब मलिक ने एक पारिवारिक समारोह में सना जावेद का हाथ थामा. हर तरफ यही सवाल है कि अब सानिया मिर्जा का क्या होगा. साथ ही ये सवाल भी उठ रहे हैं कि शोएब मलिक और सानिया मिर्जा का तलाक हुआ है या नहीं. साथ ही ये सवाल भी उठ रहा है कि सना जावेद कौन हैं. सना जावेद ने अपने करियर की शुरुआत एक मॉडल के तौर पर की थी, जिसके बाद उन्होंने ‘मेरा पहला प्यार’ में बतौर सपोर्टिंग एक्ट्रेस काम किया. इसके बाद वह इसी साल ‘Shehr-e-Zaat’ में भी छोटे से रोल में नजर आईं. इसके बाद वह ‘मेहरुनिसा वी लव यू’ , ‘रंगरेजा’ में भी नजर आ चुकी हैं.

Tags: Sania mirza, Shoaib Malik

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *