मक्के के छिलके को फेंकते देखा.. तो इस इंजीनियर को आया आइडिया, बना दिया ये…

ऋतु राज/मुजफ्फरपुर. आमतौर पर मक्के के छिलके को लोग कचरा समझ कर फेंक देते हैं. ग्रामीण इलाके में इसे या तो सीधे जलाने के रूप में इस्तेमाल करते हैं या फिर उपला बनाने में गोबर के साथ इस्तेमाल करते हैं. लेकिन अब मुजफ्फरपुर के कुढ़नी प्रखंड अंतर्गत मुरादपुर गांव में इससे यहां के मो. नाज ओजैर कटोरी बना रहे हैं. अब यहां शादी ब्याह में भोज खिलाने से लेकर स्टॉल पर गोलगप्पे खिलाने तक में मक्के के छिलके से बने कटोरा या प्लेट का इस्तेमाल किया जाने लगा है.

मो. नाज का यह अपना स्टार्टअप है. वह एमटेक कर इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ा रहे थे. लेकिन उन्हें संतुष्टि नहीं मिल रही थी. दरअसल, वह बचपन से कुछ नया और अलग करने का सपना पाले हुए थे. एक दिन मक्के के बर्बाद हो रहे छिलके को देखकर नाज ने कुछ करने का सोचा. इसके बाद उन्होंने छिलके पर काम करना शुरू कर दिया. फिर उन्होंने मक्के के छिलके से कटोरी बनाई. इस कटोरी को आप गोलगप्पे या प्रसाद रखने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए नाज ने अपने घर पर ही फैक्ट्री लगा रखी है, जहां गांव की कुछ महिलाओं को रोजगार भी दे रहे हैं.

यह भी पढ़ें- साल में सिर्फ 2 महीने मिलती है यह सब्जी, देसी घी में होती है तैयार, खांसी-जुकाम को रखती है दूर, जानें गजब के फायदे

सरकार से मिले 4 लाख रुपए
दो दिन पहले ही बिहार सरकार की ओर से उन्हें स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए 4 लाख रुपये भी दिए गए हैं. नाज बताते हैं कि इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ाने के बाद भी उन्हें मजा नहीं आया. इस कारण से कुछ करने की सोचते रहते थे. वह आगे भी अन्य प्रोडक्ट लॉन्च करने वाले हैं. उन्होंने बताया कि जब यह स्टार्टअप शुरू किया, तो गांव के लोगों ने ताना मारना शुरू कर दिया. लोग कहने लगे की एमटेक करने के बाद यह क्या कर रहे हो. लेकिन अब लोग सराहना कर रहे हैं. हाल ही में नाज ने एक और प्रोडक्ट लॉन्च किया है, जिसका नाम कप केक है. मार्केट में मिल रहे एल्युमिनियम कप को देखकर नाज को एक और आइडिया आया. उन्होंने मक्के के छिलके से कप केक तैयार कर दिया.

Tags: Bihar News, Local18, Muzaffarnagar news, Startup Idea

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *