Budaun News: युवक ने 112 पर कॉल कर बताया- बदमाशों ने घेर लिया है…, पुलिस पहुंची तो इस हाल में मिला शव

young man committed suicide after informing the police in Budaun

मृतक का फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बदायूं के मुजरिया थाना क्षेत्र के गांव नगला सालार में बृहस्पतिवार रात अगरपाल (28) का शव फंदे से लटका मिला। इससे कुछ देर पहले अगरपाल ने पुलिस को कॉल कर बताया था कि उसको बदमाशों ने घेर लिया है। जब तक पुलिस मौके पर पहुंची, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। थाना पुलिस का अनुमान है कि युवक ने शराब के नशे में आत्महत्या की है। मौके से शराब के खाली क्वार्टर भी बरामद हुए हैं। 

 मुजरिया क्षेत्र के गांव नगला सालार निवासी अगरपाल पुत्र बलिस्टर खेतीबाड़ी कर परिवार का पालन पोषण कर रहा था। परिवार वालों के मुताबिक बृहस्पतिवार रात अगरपाल खेत पर गेहूं की फसल की सिंचाई करने गया था। रात करीब 11:00 बजे उसके पिता अगरपाल को खाना देकर आए थे। 

करीब 1:30 बजे अगरपाल ने यूपी 112 पुलिस को सूचना दी कि उसे बदमाशों ने घेर लिया है। उसके साथ मारपीट कर रहे हैं। इसके बाद युवक का मोबाइल बंद हो गया। पुलिस कर्मी उसे तलाश करते हुए खेत पर पहुंचे, जहां खेत में एक नीम के पेड़ से अगरपाल का शव मफलर के फंदे से लटका मिला। 

 

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *