रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर उत्सव का माहौल, भगवा रंग में रंगे लोग

दुर्गेश सिंह राजपूत/नर्मदापुरम. जिलेभर में श्री राम प्राण प्रतिष्ठा को लेकर हर गली, मोहल्ला, चौराहे पर भगवा रंग के झंडे हर घर के ऊपर दिखाई देने लगे हैं. इसके साथ ही पूरा शहर राम के रंग में रंग चुका है. अयोध्या में भगवान श्रीराम चंद्र की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर आयोजनों की शुरुआत हो गई है. इसके तहत जिले भर में प्रभात फेरी एवं कलश यात्राएं निकाली जा रही है. मंदिरों एवं नर्मदाघाटों की साफ-सफाई से लेकर सभी तैयारियां होने लगी हैं.

नर्मदापुरम शहर के बाजार में पटाखा, रामदरबार, हनुमान की मूर्तियां, दीपक, ध्वजा, रंगोली की मांग बढ़ गई है. हर कोई उत्सव को लेकर उत्साहित है. इतवारा बाजार में करीब 10 से 15 परिवारों द्वारा दीपकों का निर्माण किया जा रहा है. इन दिनों सभी के पास दीपकों के आर्डर हैं. राजू मालवीय ने बताया कि किसी के पास 5 तो किसी के पास 10 से 20 हजार दीपकों तक के आर्डर हैं. हमारे पास 20 हजार दीपक के आर्डर आ चुके हैं. शहर में काफी उत्साह नजर आ रहा है. दीपकों की कीमत फुटकर में 10 के पांच और थोक में 100 रुपए के 150 मिल रहे हैं.

शहर के पटाखा व्यापारी ने बताया कि हलवाई चौक पर करीब 10 से 12 दुकानदार हैं. अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन 22 जनवरी को होने वाला है. शहर के लोग पटाखें खरीद रहे हैं. वैसे तो शादियां भी शुरू हो गई हैं. इस बार शादियों के साथ ही घरों में आतिशबाजी के लिए लोग पटाखे खरीद रहे हैं. सबसे ज्यादा पटाखे की लंबी लड़, आसमान में रंग-बिरंगी रोशनी करने वाले पटाखे, रस्सी बम एवं अनार खरीद रहे हैं. बच्चों के लिए फुलझड़ी की खरीदारी हो रही है. हर पटाखे की कीमत अलग है जो 50 रुपए से शुरू होकर हजारों रुपए तक है.

मूर्ति बेचने वाले दुकानदार भी खुश
नर्मदा घाटों पर मूर्ति बेचने वाले दुकानदार भी खुश है. दुकानदार मनोज यादव ने बताया कि पहले तो राम नवमी को ही मूर्तियां ली जाती थीं, लेकिन अब लोग राम दरबार, हनुमानजी की मूर्तियां अधिक खरीद रहे हैं. 50 रुपए से लेकर 1 हजार से अधिक की मूर्तियां ले रहे हैं. वहीं घर आंगन सजाने के लिए रंगोली भी खरीद रहे हैं.

प्रभात फेरी निकली जा रही
शहर के साथ ही गांव गांव में मेरा गांव मेरी अयोध्या अभियान अंतर्गत जिले में प्रभात फेरियों का आयोजन किया जा रहा है. इन प्रभात फेरियों के माध्यम से 22 तारीख को होने वाली प्राण प्रतिष्ठा के संबंध में ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है.

जन अभियान परिषद की नवांकुर संस्था सरस्वती शिक्षा ग्रामोदय विकास समिति गोविंद नगर के द्वारा सामाजिक संगठन, धार्मिक संगठनों, मंदिर समिति, प्रस्फुटन समिति, सीएमसीएलडीपी छात्रों के सहयोग से ग्राम पलिया पिपरिया में कलश यात्रा एवं प्रभात फेरी का आयोजन कर 22 तारीख को होने वाली राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के विषय में जानकारी प्रदान की गई. जन अभियान परिषद एवं उससे जुड़ी हुई नवांकुर संस्थाओं के माध्यम से इस अभियान का सुचारू रूप से संचालन किया जा रहा है. परिषद के द्वारा 200 स्थानों पर आयोजन का लक्ष्य रखा गया है. प्रभात फेरी में विद्या भारती मध्य भारत प्रांत के सह संगठन मंत्री अनिल अग्रवाल जी का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ.

Tags: Ayodhya ram mandir, Hoshangabad News, Latest hindi news, Local18, Mp news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *