यहां बजरंगी की मर्जी के बिना सफल नहीं होता कोई भी काम,अनूठी है भक्तों की आस्था

अर्पित बड़कुल/दमोह. मप्र के दमोह जिले के घंटाघर के नजदीक ही एक प्राचीन हनुमानगढ़ी मंदिर है, जो लोगों की आस्था का केंद्र माना जाता है. जहां माता अंजनी के पुत्र बजरंगी विराजमान हैं. दूर दराज से आने वाले श्रद्धालुओं का ऐसा मानना है कि अंजनी के लाल के दरबार में मात्था टेकने से सारे बिगड़े हुए काम बन जाते हैं. इस कारण जबलपुर जिले की अंतरराष्ट्रीय विशाल बैंड पार्टी के कलाकार बीते 15 साल से दमोह जिले में विभिन्न कार्यक्रमों में अपनी प्रस्तुतियां देकर लोगों का मन लुभाते आ रहे हैं.

इस बैंड पार्टी के लोगों की ऐसी आस्था है कि संकट मोचन के दरबार में पहली प्रस्तुति देने से सभी कार्य सफल होते हैं, इसलिए दमोह आते ही सर्व प्रथम बजरंगी के मंदिर में नतमस्तक होकर पहली प्रस्तुति में “राम धुन” गाकर ही काम की शुरुआत करने के लिए हमारी बैंड पार्टी समर्पित है.

“राम आएंगे आएंगे” भजन के साथ हुई दिन की शुरुआत…
अंतर्राष्ट्रीय विशाल बैंड ब्रास के जबलपुर के संचालक मोहित ने बताया कि वो करीब 15 साल से दमोह के लोगों से जुड़े हुए हैं. जब भी किसी के यहां शादी समारोह होता है उन्हें प्रस्तुति देने का काम मिलता है और वो आते भी हैं. इतना ही नहीं जब भी आते हैं, सबसे पहले संकट मोचन के दरबार में जो कि हनुमानगढ़ी के नाम से जाना जाता हैं, जहां भजनों की 2 से 3 प्रस्तुतियां देकर ही दिन की शुरुआत होती है. यह सिलसिला बीते 15 साल से जारी है.

हनुमानगढ़ी मन्दिर के पुजारी पंडित गोविंद प्रसाद दुबे बताया कि जबलपुर के अंतरराष्ट्रीय विशाल बैंड ब्रास वाले बीते 15 साल से यहां राम धुन बजाते आ रहे हैं. वर्तमान समय में 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है. इसके उपलक्ष्य में भी मन्दिर प्रांगण में राम आएंगे आएंगे, राम आएंगे धुन बजाई गई.

Tags: Damoh News, Latest hindi news, Local18, Mp news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *