Smart Cities Mission पर आया केंद्र सरकार का बड़ा अपडेट, बताया अब तक 100 शहरों में लगे 76,000 सीसीटीवी कैमरे

भारत सरकार द्वारा 25 जून 2015 को शुरू की गई स्मार्ट सिटी मिशन योजना से आज भारत के कई शहर स्मार्ट श्रेणी में आ चुके है। यह मिशन, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लांच किया था। इस स्मार्ट सिटी मिशन योजना को लेकर केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय ने खास अपडेट जारी किया है।

केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय ने स्मार्ट सिटी मिशन को लेकर ताजा जानकारी साझा की है। इसके अनुसार 100 शहरों को स्मार्ट बनाने के लिए तेजी से काम जारी है। इसी कड़ी में 600 किलोमीटर से अधिक लंबे साइकिल ट्रैक बनाए गए है। स्मार्ट शहरों में अब तक 76,000 से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। 

स्मार्ट सिटी मिशन के संबंध में ताजा अपडेट शेयर करते हुए मंत्रालय ने बताया कि मिशन के तहत, 6,855 स्मार्ट क्लासरूम और 40 ‘‘डिजिटल लाइब्रेरी’’ विकसित की गई है। इसके अलावा, 50 लाख से अधिक सौर एवं एलईडी स्ट्रीट लाइट लगाई गई है तथा 89,000 किलोमीटर से अधिक क्षेत्र में भूमिगत बिजली केबल बिछाई गई है। 

आवास और शहरी कार्य मंत्रालय ने ‘स्मार्ट सिटी’ परियोजनाओं पर डेटा उस समय जारी किया है जब मिशन की समय सीमा इस साल जून में समाप्त होने वाली है। मंत्रालय ने कहा कि 674 आर्थिक बुनियादी ढांचा परियोजनाएं पूरी हो चुकी हैं जबकि 263 परियोजनायें निर्माणाधीन हैं,इनका कुल निवेश 13,800 करोड़ रुपये से अधिक है। ‘स्मार्ट सिटीज इंडिया एक्सपो’ में पत्रकारों से बात करते हुए, मिशन के निदेशक कुणाल कुमार ने कहा कि कुशल यातायात प्रबंधन प्रणालियों के एकीकरण से सड़क सुरक्षा में सुधार हुआ है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *