नई दिल्लीः हरियाणा के पलवल से एक हैरान कर देने वाला मामला प्रकाश में आया है, जहां पुलिस के हिरासत में पेशी के लिए जा रहे आरोपी को उसकी पत्नी स्कूटी पर लेकर फरार हो गई. आरोपी मथुरा से हरियाणा के पलवल पेशी पर आया हुआ था. वहीं इस घटना के बाद तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया. जो आरोपी फरार हुआ है, उसकी पहचान अनिल उर्फ ट्विंकल के रूप में हुई है. अनिल 2023 में 16 अप्रैल से मथुरा जिला जेल में धोखाधड़ी के मामले में बंद था. उसपर सात और अन्य केस दर्ज हैं. अनिल की पलवल सेशन कोर्ट में पेशी थी.
एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक सुबह 10 बजे मथुरा पुलिस लाइन में तैनात हेड कांस्टेबल ज्ञान सिंह, विवेकानंद और दिलीप के साथ पेशी के लिए मथुरा से पलवल कोर्ट आए. कोर्ट में पेशी के बाद तीनों पुलिसकर्मी आरोपी अनिल को पलवल से होडल तक ऑटो लेकर गए. ऑटो वाले चारों को होडल थाने के पास उतार दिया. पुलिसकर्मी बस का इंतजार कर रहे थे. तभी आरोपी अनिल की पत्नी स्कूटी लेकर वहां पहुंच गई. प्राप्त जानकारी के मुताबिक अनिल ने पुलिसकर्मियों से गुहार लगाई की वह सामने ही स्थित होटल के कमरे में पत्नी से अकेले मिलना चाहता है.
यह भी पढ़ेंः गुजरात: वडोदरा बोट हादसे पर बड़ा एक्शन, पुलिस ने 18 लोगों के खिलाफ दर्ज की FIR
हालांकि आरोपी को इसकी इजाजत नहीं थी. लेकिन पुलिस वालों ने अनिल को इस बात की इजाजत दे दी. तीनों पुलिस वाले होटल के बाहर खड़े हो गए. वहीं शाम चार बजे अनिल अपनी पत्नी के साथ होटल के कमरे में घुसा था और फिर 5 बजे बहुत तेजी से अनिल अपनी पत्नी के साथ कमरे से बाहर निकला और स्कूटी पर बैठकर फरार हो गया. इन सबके बीच पुलिस वाले भी दोनों के पीछे दौड़े लेकिन पकड़ने में असफल रहे. शाम को पुलिसकर्मी पुलिस लाइन मथुरा गए.
मथुरा के पुलिस अधिकारियों को इस घटना की जानकारी दी गई. इसके बाद मथुरा जिला के पुलिस सब-इंस्पेक्टर राकेश कुमार ने डोडल थाने में केस दर्ज कराया. मथुरा के एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने तीनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया.
.
Tags: Haryana news, Mathura news, Palwal
FIRST PUBLISHED : January 19, 2024, 08:33 IST