पटना. बिहार के सीनियर कड़क आईएएस अधिकारी केके पाठक क्या शिक्षा विभाग की कमान को संभाले रहेंगे या वो इस दायित्व को बाय-बाय कहने के मूड में है. यह सवाल बिहार के शिक्षा विभाग और शिक्षकों में पिछले कई दिनों से लगातार उठ रहा है. दरअसल शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने जिस तरीके से अपने अवकाश को बढ़ा दिया है वैसे में यह सवाल खड़ा होने लगा है कि क्या केके पाठक अब शिक्षा विभाग की कमान छोड़ने के मूड में हैं.
दरअसल केके पाठक ने अब 31 जनवरी तक अपनी छुट्टी के लिए आवेदन दिया है जो कि पहले 16 जनवरी तक का ही था, ऐसे में इस बात को लेकर आशंका जताई जा रही है कि क्या केके पाठक अब शिक्षा विभाग की कमान नहीं संभालना चाह रहे हैं. हालांकि सूत्रों की मानें तो केके पाठक के अवकाश पर जाने के आवेदन को सरकार ने अभी स्वीकार नहीं किया है. शिक्षा विभाग से जुड़े सूत्रों की मानें तो अब सीएम नीतीश कुमार खुद केके पाठक से बात कर उनको समझने का प्रयास करेंगे.
कहां अभी जा रहा है कि गुरुवार को ही सीएम नीतीश कुमार से मिलने केके पाठक उनके आवास जा सकते हैं. इस बीच विभाग से जुड़ी एक और खबर है कि अगर केके पाठक आने वाले दिनों में शिक्षा विभाग की कमान नहीं संभालते हैं तो बिहार सरकार के वरीय आईएएस अधिकारी अरविंद चौधरी या संदीप पौंड्रिक, दोनों में से किसी एक को शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव की जिम्मेदारी दी जा सकती है.
ऐसे में माना जा रहा है कि केके पाठक की सीएम से मुलाकात और उनके इनकार के बाद किसी भी वक्त इसको लेकर सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है. केके पाठक अगला कदम क्या उठाते हैं और कौन सा फैसला लेते हैं, इस पर सभी की निगाहें टिकी हैं.
.
Tags: Bihar News, PATNA NEWS
FIRST PUBLISHED : January 18, 2024, 14:07 IST