मोहन ढाकले/बुरहानपुर. महिलाओं को रोजगार पाने के लिए बड़ी जद्दोजहद करना पड़ती है. लेकिन मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले में स्टार स्वरोजगार ग्रामीण प्रशिक्षण संस्थान की ओर से महिलाओं को निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाता है. महिलाएं प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद आसानी से रोजगार पा सकती है.
इसी के चलते बुरहानपुर जिले में पांच गांव की 35 महिलाओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. यहां पर महिलाएं प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है. यहां महिलाएं एक दर्जन से अधिक वस्तुएं बनाना सीख रही है. अब इन वस्तुओं की डिमांड भी बढ़ती जा रही है. इन वस्तुओं को खरीदना पसंद कर रहे हैं. महिलाओं को 7 दिन तक प्रशिक्षण दिया जाएगा.
35 महिलाओं को दिया जाएगा प्रशिक्षण
स्टार स्वरोजगार ग्रामीण प्रशिक्षण संस्थान की क्षमादास से जब लोकल 18 की टीम ने बात की तो उन्होंने कहा कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए हमारी संस्था की ओर से निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाता है. यह प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद महिलाएं अपने घर पर बैठकर ही आसानी से रोजगार कर सकती है. महिलाओं को इस बार हमारे द्वारा केला फाइबर से बैग बनाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. साथ ही एक दर्जन से अधिक वस्तुएं भी बनाना सिखाई जा रही है. महिलाओं ने इस प्रशिक्षण के लिए आवेदन किया था. पहले आवेदन करने वाली महिलाओं को प्राथमिकता दी गई है. फरवरी माह में भी प्रशिक्षण दिया जाएगा इसके लिए आप कार्यालय में पहुंचकर आवेदन कर सकते हैं. महिलाओं को 7 दिन तक प्रशिक्षण दिया जाता है.
आवेदन के लिए यह लगेंगे दस्तावेज
यदि आप इस प्रशिक्षण में भाग नहीं ले पाए हैं. तो फरवरी माह में होने वाले यदि प्रशिक्षण में आपको भाग लेना है. तो आपको सबसे पहले ग्रामीण क्षेत्र का निवासी होना जरूरी है. जिसके बाद आपको आधार कार्ड समग्र आईडी और दो पासपोर्ट फोटो के साथ मोहम्मदपुरा स्थित कार्यालय पहुंचकर आवेदन करना होगा.
.
Tags: Latest hindi news, Local18, Madhya pradesh news
FIRST PUBLISHED : January 18, 2024, 22:23 IST