सौरभ कुमार पांडे
शहडोल. मध्य प्रदेश के शहडोल जिले के बुढार रेलवे स्टेशन में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक युवक बुढार स्टेशन में खड़ी एक एल्युमिनियम टेंकर रेल इंजन पर चढ़ गया. अचानक उसे करंट का तेज झटका लगा. फिर जो हुआ उसे देखकर आस-पास मौजूद लोग दंग रह गए. फौरन घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया गया. फिलहाल उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है.
करेंट की चपेट में आने से युवक पलक झपकते ही आग का गोला बना गया. फिर जलता हुआ जमीन पर आ गिरा. 90 प्रतिशत तक झुलस चुके युवक की हालत नाजुक बनी हुई है. उसे आनन-फानन में इलाज के लिए बुढार अस्पताल ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे शहडोल रेफर कर दिया गया है.
रेलवे स्टेशन में मच गया हड़कंप
बुढार रेलवे स्टेशन में उसके वक्त अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया जब अनूपपुर की ओर जा रही एक एल्युमिनियम टेंकर रेल इंजन पर वक अज्ञात युवक चढ़ गया. इस दौरान ट्रेन के ऊपर से दौड़ रहे 25000 बोल्ट के करेंट की लाइन की चपेट में आ गया. फिर देखते ही देखते वह आग के गोले में तब्दील हो गया और जमीन में आ गिरा.
इस दौरान वहां मौजूद RPF के जवान और अन्य लोग तुरंत युवक को उपचार के लिए बुढार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लेकर पहुंचे. प्राथमिक उपचार के बाद युवक की हालत ज्यादा नाजुक होने पर उसे शहडोल अस्पताल रेफर कर दिया गया. अब वह जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रहा है. बताया जा रहा है कि युवक कबाड़ बीनने का काम करता है. वह बुढार स्टेशन के आसपास अक्सर घूमता रहता था. बुधवार को वह स्टेशन में खड़ी एक एल्युमिनियम टेंकर रेल इंजन के ऊपर चढ़ गया. करेंट की चपेट में आने से वह बुरी तरह झुलस गया है.
.
Tags: Indian Railways, Mp news, Shahdol News
FIRST PUBLISHED : January 17, 2024, 14:48 IST