नई दिल्ली. बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन की एक्टिंग का हर कोई कायल है. वह फिल्म इंडस्ट्री की टैलेंटेड एक्ट्रेसेज में गिनी जाती हैं. अब विद्या बालन की उनकी फिल्म का ऐलान हो चुका है. वह बहुत जल्द रोमांटिक फिल्म ‘दो और दो प्यार’ में नजर आएंगी. इसके साथ ही फिल्म की बाकी स्टारकास्ट का भी खुलासा हो चुका है. ‘दो और दो प्यार’ में विद्या बालन के अलावा प्रतीक गांधी, सेंधिल राममूर्ति और इलियाना डिक्रूज जैसे सितारे अहम किरदारों में दिखेंगे.
‘दो और दो प्यार’ फिल्म का एक मोशन पोस्टर भी सामने आया है, जिसमें चारों सितारों नजर आ रहे हैं. ‘दो और दो प्यार’ का निर्देशन अवॉर्ड विनिंग एड फिल्ममेकर शीर्षा गुहा ठाकुरता ने किया है. यह उनकी पहली फीचर फिल्म है. इस फिल्म की शूटिंग मुंबई के अलावा ऊटी के शानदार लोकेशंस में हुई है.
इस दिन सिनेमाघरों में दस्तक देगी विद्या बालन की फिल्म
‘दो और दो प्यार’ को अप्लॉज एंटरटेनटमेंट और इलिप्सिस एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन ने मिलकर बनाया है. विद्या बालन की ये फिल्म 29 मार्च, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.
विद्या बालन और प्रतीक गांधी का वर्क फ्रंट
विद्या बालन पिछली बार सस्पेंस थ्रिलर फिल्म ‘नीयत’ में नजर आई थीं. हालांकि, इसे क्रिटिक्स और ऑडियंस से मिक्स रिव्यूज मिले थे. अनु मेनन के निर्देशन में बनी इस फिल्म में विद्या बालन के अलावा राम कपूर, राहुल बोस, शशांक अरोड़ा और नीरज काबी जैसे सितारों ने अहम भूमिका निभाई थी. वहीं, प्रतीक गांधी पिछली बार वेब सीरीज ‘स्कूप’ में दिखे थे. उनके कई प्रोजेक्ट्स पाइल लाइन में हैं जिसमें ‘फुले’, ‘डेढ़ बीघा जमीन’ और ‘वो लड़की है कहां’ शामिल हैं.
.
Tags: Entertainment news., Pratik Gandhi, Vidya balan
FIRST PUBLISHED : January 17, 2024, 19:49 IST