बिना कोचिंग के राज भूषण ने BPSC में पाई सफलता, बनेंगे राजस्व अधिकारी

सचिदानन्द/पटना. कहते हैं कि यदि कोई व्यक्ति दृढ़ संकल्प के साथ कठिन परिश्रम करे, तो सफलता उसके कदम जरूर चूमती है. इसी को चरितार्थ किया है साधारण परिवार के बेटे राज भूषण सिंह ने. राज भूषण सिंह ने बगैर किसी कोचिंग संस्थान का सहारा लिए कठिन परिश्रम के बदौलत दूसरे प्रयास में बीपीएससी 68वीं में 90वां रैंक हासिल किया है. वे राजस्व अधिकारी बनेंगे. राजभूषण सिंह बक्सर जिले के डुमरांव अनुमंडल के ब्रह्मपुर गांव के मध्यम वर्गीय परिवार से आते हैं. पिछले साल इनके छोटे भाई आशीष भूषण सिंह ने भी ISRO वैज्ञानिक की परीक्षा पास की थी.

परिवार के भरपूर सहयोग से मिली सफलता
राज भूषण सिंह के पिता भरत भूषण सिंह रघुनाथपुर व्यापार मंडल अध्यक्ष सह ब्रह्मपुर पैक्स अध्यक्ष एवं पैक्स संघ के जिलाध्यक्ष हैं. जबकि,माता किरण सिंह गृहणी हैं. उनके दादा मार्कण्डेय सिंह जिला पार्षद रह चुके हैं. राज भीषण के पिता भरत भूषण सिंह ने बताया कि बच्चों को अच्छी शिक्षा देने के लिए वे शुरू से ही गम्भीर रहे हैं. इसलिए, बचपन में कुछ सालों तक गांव में रखने के बाद दोनों बेटों को पटना लेकर चले आए. जहां मां किरण सिंह की देखरेख में बेटों की अच्छे माहौल में पढ़ाई कराया.

यह भी पढ़ें : घर में इन 5 वस्तुओं के होने से आती है नकारात्मकता, आपके भी यहां है तो तुरंत हटाएं…ज्योतिषी दे रहे हैं टिप्स

8 से 10 घंटा प्रतिदिन सेल्फ स्टडी
पिता ने बताया कि राज भूषण ने प्रारंभिक शिक्षा गांव पर करने के बाद लोयला हाई स्कूल पटना से मैट्रिक और इंटरमीडिएट किया. उसके बाद मणिपाल विश्वविद्यालय जयपुर से बीटेक किया. उसके बाद वह प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों में जुट गया. इस दौरान गुरु के तौर पर माता-पिता से मार्गदर्शन लेकर योजनाबद्ध तरीके से तैयारी करता रहा. हालांकि, इसके लिए किसी कोचिंग को ज्वाइन नहीं किया. घर पर ही रहकर सेल्फ स्टडी पर करते हुए 8 से 10 घंटा प्रतिदिन अध्ययन किया. परिणामस्वरूप दूसरे प्रयास में BPSC में सफलता पाई. पहले प्रयास में वे इंटरव्यू तक पहुंचे थे.

अभ्यर्थियों के लिए टिप्स
राज भूषण ने बताया कि फिलहाल तो वह राजस्व अधिकारी बने हैं, लेकिन उनका सपना है कि वह भविष्य में आईएएस अधिकारी बन कर देश की सेवा करें. इसके लिए यूपीएससी की तैयारी कर रहे हैं. उन्होंने प्रतिभागियों से कहा किअच्छी और सीमित पुस्तकें मन लगाकर पढ़ें. कोचिंग सेंटर पर आश्रित न होकर सेल्फ स्टडी पर ज्यादा फोकस करें, तो निश्चित रूप पर सफलता मिलेगी.

Tags: Bihar News, BPSC, Job and career, Local18, PATNA NEWS

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *