गोपालगंज जिला के ऐतिहासिक थावे दुर्गा मंदिर परिसर में मकर संक्रांति के अवसर पर मां भवानी को खिचड़ी का महाभियोग लगाया गया. डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी ने थावे दुर्गा माता रानी के परिसर में तिलकुट चढ़ाया और उसके बाद भंडारा शुरू हुआ. श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद के तौर पर खिचड़ी कहानी वितरण किया गया. (आलोक कुमार/ गोपालगंज)
Source link