CM Yogi Interview : नेहरू को सोमनाथ के पुनरुद्धार का अवसर मिला पर वह डिस्कवरी लिखते रहे…विरासत भूल गए

CM Yogi Interview: Nehru got opportunity to revive Somnath but he kept writing Discovery...forgot  heritage

CM Yogi Interview
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


रामनगरी में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भावुक हैं। कहते हैं, लंबे समय तक उपेक्षा का दंश झेलने वाला अयोध्या धाम आज फिर से सप्तपुरियों की प्रथम पुरी के रूप में दुनियाभर को आकर्षित कर रहा है।

अयोध्या के लिए वह सबकुछ होगा, जो सनातन हिंदू धर्मावलंबियों की भावनाएं होंगी…जनभावनाओं का आदर करना चाहिए…कांग्रेस को भी अवसर मिला था, पर वे सम्मान नहीं कर सके। योगी आदित्यनाथ ने अमर उजाला से विशेष बातचीत में आस्था से लेकर सियासत तक के मुद्दों पर खुलकर जवाब दिए…

प्राण प्रतिष्ठा को एक रामभक्त, गोरक्ष पीठाधीश्वर व सरकार के मुखिया के रूप में कैसे देखते हैं?

यह हमारे लिए भावनात्मक क्षण है। पीढ़ियों के संघर्ष को स्मरण करते हुए उनके संकल्पों की पूर्ति होने की संतुष्टि का क्षण है। शांतिपूर्ण तरीके से समस्या का समाधान होने के कारण अंत:करण को संतुष्टि भी प्रदान करता है। आम जनमानस की आस्था का सम्मान होने के कारण भावविह्वल करने वाला है, तो रामजन्मभूमि संघर्ष से गोरक्ष पीठ के भी जुड़ाव के कारण इस दिन की प्रतीक्षा के लिए खुद और वर्तमान पीढ़ी को गौरवान्वित करने वाला दिन भी है।

एक नए युग और नए भारत के शुभारंभ की तिथि है 22 जनवरी, 2024। पीएम नरेंद्र मोदी के यशस्वी नेतृत्व में विश्व मानवता के लिए नए संदेश की तिथि भी है। हमें बेसब्री के साथ इसका इंतजार है। हम पूरे मनोयोग से इसकी तैयारी कर रहे हैं।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *