हाइलाइट्स
डोनाल्ड ट्रम्प ने विवेक रामास्वामी पर जमकर सीधा हमला बोला है.
ट्रम्प ने विवेक रामास्वामी को सीधे-सीधे फ्रॉड और ठग करार दिया है.
डोनाल्ड ट्रंप ने अपने समर्थकों से विवेक रामास्वामी को वोट नहीं देने की अपील की.
वाशिंगटन. पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प (Donald Trump) ने अब भारतीय मूल के रिपब्लिकन लीडर और राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार की होड़ में शामिल विवेक रामास्वामी (Vivek Ramaswamy) पर जमकर सीधा हमला बोला है. ट्रम्प ने अपनी भड़ास निकालते हुए विवेक रामास्वामी को सीधे-सीधे फ्रॉड और ठग करार दिया है. एक बयान में डोनाल्ड ट्रम्प ने अपने समर्थकों को बायोटेक उद्यमी का समर्थन करने के खिलाफ चेतावनी भी दी है. अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथसोशल पर एक पोस्ट में ट्रम्प ने व्हाइट हाउस पहुंचने की रेस में शामिल भारतीय अमेरिकी विवेक रामास्वामी पर धोखेबाजी भरी चालों के जरिये पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति के प्रति समर्थन को छिपाने का भी आरोप लगाया.
डोनाल्ड ट्रंप ने अपने समर्थकों से विवेक रामास्वामी को वोट नहीं देने की अपील की और दावा किया कि इससे दूसरे पक्ष को फायदा होगा. मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक ट्रम्प के नजरिये में यह बड़ा बदलाव उनके प्रचार अभियान को चलाने वालों से मिले एक रणनीतिक सुझाव के कारण आया है. ट्रम्प के प्रचार अभियान को चलाने वालों का मानना है कि आयोवा के चुनावों में चौथे स्थान पर रहे विवेक रामास्वामी को डोनाल्ड ट्रम्प के आधार वोट बैंक से कुछ सपोर्ट मिल सकता है.
ट्रम्प के बड़े बचावकर्ता रहे हैं रामास्वामी
2024 के राष्ट्रपति पद के चुनाव अभियान के दौरान डोनाल्ड ट्रम्प के सबसे बड़े बचावकर्ता के तौर पर उभरे विवेक रामास्वामी ने ट्रम्प के लिए पर्याप्त समर्थन की कमी दिखाने के लिए अपने अन्य विरोधियों की आलोचना की है. इसके बावजूद डोनाल्ड ट्रम्प के प्रचार अभियान के वरिष्ठ सलाहकार क्रिस लासिविटा ने रामास्वामी को पहले दर्जे का एक फ्रॉड करार दिया. उन्होंने आगे कहा कि ‘अगर आप रिपब्लिकन हैं और आयोवा में हैं और डोनाल्ड ट्रम्प का समर्थन करते हैं तो आपको फेक विवेक पर नजर रखनी होगी… सावधान रहें.’
किसे अपना साथी चुनेंगे डोनाल्ड ट्रम्प, बोले- 2024 के चुनाव का फैसला कर लिया है
रामास्वामी ने किया था ट्रम्प को माफ करने का वादा
अपने राष्ट्रपति अभियान की शुरुआत के बाद से विवेक रामास्वामी डोनाल्ड ट्रम्प के कट्टर समर्थक रहे हैं. राष्ट्रपति का चुनाव जीतने पर उन्होंने ट्रम्प को माफ करने का वादा किया है. कोलोराडो के सुप्रीम कोर्ट द्वारा 14वें संशोधन के तहत ट्रम्प को चुनाव में हिस्सा लेने से प्रतिबंधित करने के बाद विवेक रामास्वामी ने चुनाव से हटने की बात कही और अन्य रिपब्लिकन दावेदारों को भी ऐसा करने के लिए प्रोत्साहित किया. यहां तक कि ट्रम्प ने भी हाल में विवेक रामास्वामी की प्रशंसा की थी. बहरहाल रामास्वामी ने इन हमलों पर कहा कि यह उनके सलाहकारों का एक दुर्भाग्यपूर्ण कदम है.
.
Tags: America News, Donald Trump, US President, US Presidential Election 2024
FIRST PUBLISHED : January 14, 2024, 23:27 IST