मकर संक्रांति महोत्सव में रहेगी बॉलीवुड गायकों की धूम, सागर किले में जुटेंगे हजारों लोग  

अनुज गौतम/सागर. मकर संक्रांति पर्व पर होने वाले तीन दिवसीय डोहेला महोत्सव में इस बार भी मुंबई से आए कलाकारों के गीतों पर लोग झूमते हुए नजर आएंगे. खुरई में डोहेला किला के अंदर होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों में 14 जनवरी 2024 की प्रस्तुति पार्श्व गायक शान (शांतनु मुखर्जी) देंगे. शान ने सारेगामापा जैसे कार्यक्रमों को होस्ट किया है.

कार्यक्रम के दूसरे दिन यानी 15 जनवरी को पार्श्व गायिका निकिता गांधी अपनी प्रस्तुति देंगी. निकिता ने टाइगर-3 और बागी-3 जैसी फिल्मों के गीत गाए हैं. कार्यक्रम के तीसरे दिन “तुम जो आए हो जिंदगी में बात बन गई” जैसे गीत गाने वाली गायिका तुलसी कुमार अपनी प्रस्तुति देंगी. तुलसी कुमार टी-सीरीज कंपनी के मालिक स्व. गुलशन कुमार की बेटी हैं.

दूधिया रोशनी में नहाया नजर आएगा किला
खुरई से विधायक और पूर्व मंत्री ने इस भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम की तैयारियां शुरू करा दी है. क्योंकि इस महोत्सव का शुभारंभ मुख्यमंत्री मोहन यादव के द्वारा किया जाएगा. पूरे परिसर को सजाया गया है. यहां स्थाई रूप से लाइटिंग है. इसके अलावा अस्थाई रूप से लाइटिंग कर पूरे परिसर को सजाया गया है. डोहेला के सरोवर में इस साल पानी कम है, फव्वारा चलाकर पानी का ऑक्सीकरण किया गया. यहां पर कई तरह के खाने पीने के स्टॉल भी लगाएं जाएंगे.

कार्यक्रम में 500 लोग सुरक्षा व्यवस्था संभालेंगे
किला मैदान के बीच में कलाकारों की प्रस्तुति के लिए 60 फीट लंबा और 40 फीट चौड़ा स्टेज बनाया गया है. यह 2400 वर्ग फीट का स्टेज होगा, जिस पर कलाकार प्रस्तुतियां देंगे. डोहेला का पुराना मंदिर हटने और किनारे पर नए मंदिर की स्थापना होने के बाद से मैदान की लंबाई 40 फीट बढ़ गई है. अब मैदान 320 वर्ग फीट का हो गया है. ऐसे में पहले महोत्सव को देखने के लिए 10 हजार लोग मैदान में बन जाते थे. अब इसकी क्षमता बढ़कर 12000 लोगों की हो जाएगी. मेला, कार्यक्रम स्थल अलग-अलग होंगे. कार्यक्रम में वीआईपी, महिला, पुरुष की बैठक व्यवस्था अलग-अलग की जाएगी. सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान 500 लोग सुरक्षा व्यवस्था संभालेंगे.

Tags: Local18, Makar Sankranti, Sagar news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *