Video: किसानों के लिए क्रूर बना वन विभाग, लहलहाती इन फसलों पर चला दिया बुलडोजर

(गणेश कुमार बाविस्कर), बुरहानपुर. बुरहानपुर जिले से बड़ी खबर है. यहां वन विभाग ने बिना किसी सूचना के लहलहाती गेहूं और चने की फसलों पर बुलडोजर चला दिया. ये फसलें विस्थापित ग्रामीणों की थीं. वन विभाग के कर्मचारियों ने सब बर्बाद कर दिया. उनकी इस हरकत से ग्रामीणों में आक्रोश है. उनका कहना है कि वन विभाग ने यह अन्याय किया है. हमनें साहूकारों से कर्ज लेकर यह फसलें उगाई थीं. अब इनकी भरपाई कौन करेगा. यह मामला वन परिक्षेत्र असीर के तहत आने वाली नसीमपुरा बीट क्रमांक-138 का है. जिनकी फसलें बर्बाद की गईं वे ग्राम बोरदड़ के डूब प्रभावित किसान हैं. उन्हें ये जमीनें शासन ने ही दी थीं. वन विभाग के कर्मचारियों की इस हरकत का वीडियो भी सामने आया है.

गांववालों ने कहा कि हमने मेहनत से फसलें खड़ी की थी. वन विभाग ने बुलडोजर चलाकर नष्ट कर दीं. जो लोग जंगल काटकर नवाड़ निकाल रहे हैं उन पर वन विभाग कार्रवाई नहीं कर रहा. हम जैसे भोले, भाले किसानों के खेतों में जेसीबी चलाकर फसलों को नष्ट किया जा रहा है. हम पर यह अन्याय क्यों हो रहा है.

वन विभाग की कार्रवाई पर खड़े हुए सवाल
गांववालों ने वन विभाग की इस कार्रवाई पर कई सवाल खड़े किए. उन्होंने बताया कि वन विभाग ने इसकी सूचना पहले नहीं दी. हमने सेठ, साहूकारों से कर्ज लेकर गेहूं और चने की बोवनी की थी. अब नुकसान की भरपाई कौन करेगा. ग्रामीणों ने यह आरोप भी लगाया कि वन विभाग के कर्मचारी हमसे बार-बार रुपयों की मांग भी करते हैं. जब हमने रुपये नहीं दिए तो उन्होंने फसलें उजाड़ दीं.

अधिकारियों के मोबाइल बंद
इस मामले को लेकर बीट गार्ड प्रताप चौहान ने कहा कि वे इस बारे में केवल वरिष्ठ अधिकारी को जानकारी देंगे. दूसरी ओर, जब संबंचित डिप्टी रेंजर और रेंजर से संपर्क करने की कोशिश की गई तो खबर लिखे जाने तक उनके मोबाइल बंद थे. इस मामले में अब नेपानगर विधायक मंजू दादू जिला कलेक्टर भव्या मित्तल से चर्चा करेंगी.

Tags: Indore news, Mp news



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *