सर्वेश श्रीवास्तव/अयोध्या: रामनगरी अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां चल रही हैं. 22 जनवरी को प्रभु राम अपने भव्य मंदिर में विराजमान हो जाएंगे. 22 जनवरी तक राम मंदिर में आम लोगों का प्रवेश वर्जित है. 20 से 22 जनवरी तक रामलला के दर्शन आमंत्रित लोग ही कर सकते हैं. आम जनमानस को प्राण प्रतिष्ठा के अगले दिन यानी 23 जनवरी से प्रवेश मिलेगा. ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के बाद लाखों की संख्या में रामभक्त प्रतिदिन अयोध्या पहुंचेंगे. ऐसे में रामनगरी में रोजगार भी बढ़ जाएगा.
अयोध्या में जहां एक तरफ होटल और खानपान के सामना की मांग बढ़ेगी तो वहीं आम जनमानस की जीविका पर भी खासा असर देखने को मिलेगा. रामनगरी प्रतिष्ठा के लिहाज से तैयार की जा रही है. अयोध्या में नामचीन कंपनियों के द्वारा होटल व्यवसाय में बड़ा निवेश किया जा रहा है. इसके साथ ही आने वाले श्रद्धालुओं के मूलभूत सुविधाओं को लेकर लगातार सरकार प्रयासरत है.आने वाले समय में धार्मिक पर्यटन और तीर्थाटन के लिए एक बड़े केंद्र के तौर पर देखा जा रहा है. इससे अयोध्या की अर्थव्यवस्था अच्छी होगी. वहां के लोगों को रोजगार मिलेगा. एफएमसीजी कंपनियों और हॉस्पिटलिटी सेक्टर के लिए भी इस बदलाव में मौके बन रहे हैं. बड़े पैमाने पर अयोध्या में होटेल और रेस्टोरेंट खोले जाएंगे.
पर्यटन से बढ़ेगा रोजगार
जाहिर सी बात है कि अयोध्या में जब पर्यटन बढ़ेगा तो पर्यटन के साथ रोजगार के भी अवसर बढ़ जाएंगे.यह माना जा रहा है कि आगे आगामी दिनों में रामनगरी में रोजगार के कई अन्य अवसर उपलब्ध होंगे. एक अनुमान के अनुसार लाखों राम भक्त रोजाना राम लला और हनुमान जी का दर्शन पूजन करेंगे तो जब श्रद्धालु बढ़ेंगे तो व्यापार भी तेजी के साथ बढ़ेगा. जिसके लिए दुकानदारों ने अभी से ही तैयारी शुरू कर दी है. बढ़ते श्रद्धालुओं को देखते हुए दुकानदार पूरी तरह से तैयार हैं अब उनको इंतजार है 22 जनवरी 2024 को जब भगवान श्री राम अपने मंदिर में विराजमान होंगे.
ग्लोबल सिटी के तौर पर विकसित होगी अयोध्या
भव्य मंदिर में प्रभु राम की विराजमान होने के साथ यह अनुमान लगाया जा रहा है कि प्रतिदिन एक से डेढ़ लाख श्रद्धालु अयोध्या पहुंचेंगे. जब लाखों की संख्या में श्रद्धालु अयोध्या पहुंचेंगे तो अयोध्या की इकोनॉमी भी जबरदस्त उछाल देखने को मिलेगा. इसके साथ ही अयोध्या में ताज होटल जैसे बड़े-बड़े लग्जरी होटल बनाने का भी ऐलान किया है. जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश की योगी सरकार भी अयोध्या को ग्लोबल सिटी के तौर पर विकसित कर रही है. इसके साथ ही लगभग 20000 करोड़ रुपए से ज्यादा का निवेश अयोध्या में किया जा रहा है.
हस्तशिल्प उत्पादों की बढ़ेगी मांग
अयोध्या में एक इंटरनेशनल टूरिस्ट सेंटर और इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनकर तैयार हो गया है, जबकि रेलवे स्टेशन को वर्ल्ड क्लास बनाया गया है. यानी की यह सभी सेक्टर प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार के अवसर को पैदा करेंगे. इसके अलावा पर्यटकों के बढ़ने से अयोध्या में स्थानीय उत्पादों हस्तशिल्प और अन्य वस्तुओं की मांग भी बढ़ेगी. जिससे निचले तब के तक रोजगार का प्रसार होगा.
.
Tags: Ayodhya News, Ayodhya ram mandir, Local18, Uttar Pradesh News Hindi
FIRST PUBLISHED : January 14, 2024, 15:13 IST