यमुनानगर. हरियाणा के यमुनानगर में चार दिन की पूछताछ के बाद पांचवें दिन ईडी ने पूर्व विधायक दिलबाग सिंह को गिरफ्तार कर लिया. इस पर अब दिलबाग सिंह के भाई राजेंद्र सिंह ने पूरी कारवाई पर सवाल उठाए हैं.भाई का कहना है कि यह कार्रवाई राजनीति से प्रेरित है. उनके घर और जमीन की रजिस्ट्री सीज की गई है. दिलबाग सिंह की गिरफ्तारी के बाद जो दस्तावेज ईडी ने उन्हें दिए हैं, उसमें नकदी, ज्वेलरी और फॉरेन करेंसी रिकवरी के नाम पर निल लिखा गया है.
परिवार के लोगों के मोबाइल फोन सीज किए गए है. परिवार के सदस्यों की गाड़ियो के दस्तावेज सीज किए गए है. जो चीज रिकवर दिखाई गई है, मगर सीज नही की गई. उनमें बैंक की चेकबुक की डिटेल्स है.
राजेंद्र सिंह ने सवाल खड़े करते हुए कहा कि अब उस रिकवरी की डिटेल कहां है जो मीडिया में दिखाई जा रही है. अगर उनके करीबियों से कुछ आपत्ति जनक बरामद हो जाए तो उसमें दिलबाग की क्या जिम्मेवारी है? गंभीर आरोप लगाते हुए राजेंद्र सिंह ने कहा कि किसी स्टोन क्रेशर में गलत खरीद की गई है उसे दिलबाग सिंह के नाम लगाया जा रहा है. जबकि दिलबाग सिंह केवल राजनीति करते हैं, वह व्यापार नहीं करते.
राजेंद्र सिंह ने यह भी कहा कि मनी लॉन्ड्रिंग का केस भी जबरदस्ती लगाया जा रहा है, जबकि दिलबाग के अकाउंट में कहीं से कोई पैसा नहीं आया है. राजेंद्र सिंह ने बताया कि वह अपने वकील से बात करेंगे और आगे की लड़ाई कोर्ट में लड़ेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि यह राजनीतिक खेल है, मगर दिलबाग सिंह डरने वाला नहीं है. पिछले 4 दिनों में क्या क्या हुआ?

इस सवाल के जवाब में राजेंद्र सिंह बोले कि जिनके घर में सीआरपीएफ के 10 जवान बैठे हो और अन्य 10 अधिकारी बैठे हों, वह परिवार प्रेशर में ही होता है. एक तरह से उनका परिवार पिछले चार दिनों से कस्टडी में ही था. राजेंद्र सिंह ने कहा है कि उनके परिवार को टारगेट किया जा रहा है पहले 2019 फिर 2021 में इनकम टैक्स की टीमें भी उनके सारे दस्तावेज खंगाल चुकी है. उनकी मानें तो सारे विपक्ष को डराया जा रहा है.
हाथ हिलाकर समर्थकों का अभिवादन किया
दिलबाग सिंह को जब ईडी की टीमें अपने साथ ले जाने की तैयारी कर रही थी तो इसकी भनक उनके समर्थकों को भी लग गई और घर के आसपास उनके समर्थक इकट्ठा होना शुरू हो गए. दिलबाग सिंह को जैसे ही ईडी की गाड़ियां लेकर घर से निकली तो दिलबाग सिंह अपने समर्थकों को हाथ हिलाते हुए निकल गए.
हरियाणा में अब तक की सबसे लंबी चली ईडी की यह रेड
गौरतलब है कि गुरुवार सुबह से ही ईडी की टीमें यमुनानगर पहुंच गई थी और तब से लेकर सोमवार तक ईडी की छापेमारी जारी रही. हालांकि, दिलबाग सिंह के कमानी चौक के समीप कार्यालय, सेक्टर 18 स्थित कोठी, फ्रेंड्स कालोनी स्थित उनके निवास स्थान के अलावा उनसे जुड़े अन्य कई ठिकानों पर ईडी ने एक साथ दबिश दी थीय मगर फ्रेंड्स कॉलोनी स्थित निवास स्थान पर आखिरी दिन तक ईडी की टीमें रोकी रहीं. शुक्रवार सुबह ईडी द्वारा जानकारी सांझा की गई थी कि दिलबाग सिंह और उनके सहयोगियों के ठिकानों से पांच करोड़ की बेहिसाब धनराशि, सोने के तीन बिस्कुट, 100 से अधिक विदेशी शराब की बोतलें और पांच अवैध विदेशी गन बरामद हुई है. सोमवार को दिलबाग सिंह के भाई राजेंद्र सिंह ने इस रिकवरी को झूठ बताया और इस कार्रवाई को राजनीति से प्रेरित बताया.
.
Tags: Directorate of Enforcement, Haryana news live, Haryana News Today, Yamunanagar News
FIRST PUBLISHED : January 9, 2024, 06:34 IST