Chit Fund: यूपी के ठग परिवार ने हरियाणा के 138 किसानों को कैसे लगाई 100 करोड़ रुपये की चपत?

चरखी दादरी. हरियाणा के झज्जर में मोटे ब्याज के चक्कर में गांव झिंझर के सैंकड़ों किसानों को 100 करोड़ रुपये की चपत लगाने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. दोनों आरोपी पुलिस ने यूपी के बनारस से गिरफ्तार किए हैं. दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है.

पुलिस के समक्ष जहां व्यापारियों ने करीब 12 करोड़ 70 लाख रुपये लेने की बात कबूली है. रिमांड के दौरान ही पूरे मामले का पटाक्षेप हो पाएगा.

दरअसल, गांव झिंझर निवासी व्यापारी रामनिवास की दादरी में आढ़त की दुकान है और व्यापारी का परिवार कई वर्षों से ग्रामीणों के साथ पैसों का लेन-देन करता था. मोटे ब्याज के चक्कर में गांव झिंझर व आसपास के सैंकड़ों किसानों ने व्यापारी परिवार को करीब 100 करोड़ रुपये दिए थे.  दिसंबर माह में व्यापारी परिवार सहित फरार हो गया था, जिसके बाद गांव में तीन बार पंचायत करके किसानों की जमा पूंजी करीब 100 करोड़ रुपये लेने के आरोप लगाते हुए पुलिस को शिकायत की गई थी.

कुल 12 लोगों पर हुआ है केस

ग्रामीणों का आरोप था कि व्यापारी परिवार के पास उनकी कई साल की जमापूंजी जमा थी. पुलिस ने मामले पर संज्ञान लेते हुए मुख्य आरोपी रामनिवास के अलावा परिवार की चार महिलाओं कुल 12 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया था. मामले में दो आरोपी रामनिवास और  सुरेश कुमार को पुलिस टीम ने यूपी के बनारस से काबू किया है.

UP के ठग परिवार ने हरियाणा के 138 किसानों को कैसे लगाई 100 करोड़ रुपये की चपत? कई साल का तोड़ा विश्वास

आठ दिन के रिमांड पर आरोपी

डीएसपी हेडक्वार्टर अशोक कुमार ने बताया कि एसपी के निर्देशों पर उनकी अध्यक्षता में आर्थिक अपराध शाखा, सीआईए स्टाफ व साइबर सैल इंचार्जों की टीम का गठन किया गया था. टीम ने कार्रवाई करते हुए पाया कि कुल 138 किसानों का व्यापारियों द्वारा पैसा ठगा गया था, जिसमें से करीब 40 किसानों की लगभग 12 करोड 70 लाख रुपयों का गबन की व्यापारियों ने बात कबूली है. डीएसपी ने बताया कि आरोपियो को 8 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है. रिमांड के दौरान पूछताछ में पूरे मामले को खुलासा हो पाएगा.

Tags: Farmers Agitation, Haryana crime news, Haryana News Today

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *