मंडला. मंडला जिले के अस्पताल के बाहर 13 जनवरी को उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब दो महिलाएं एक-दूसरे भिड़ गईं. दोनों के बीच पहले किसी बात को लेकर बहस हुई. इस विवाद के कुछ देर बाद दोनों ने एक दूसरे के बाल खींचकर जमकर मारपीट की. बीच सड़क यह तमाशा बड़ी देर तक चलता रहा. लोगों ने महिलाओं को रोकने की कोशिश की, लेकिन वे किसी के रोके नहीं रुकी. यहां मौजूद पुलिसकर्मी ने भी बीच बचाव की कोशिश की, लेकिन महिलाओं ने एक-दूसरे को नहीं छोड़ा. जब मामला गंभीर होता गया तो पुलिस और स्थानीय लोगों ने उन्हें एक-दूसरे से अलग किया. उनके बीच के विवाद की वजह का पता नहीं चला है. लोगों ने महिलाओं की इस लड़ाई का वीडियो रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
जानकारी के मुताबिक, मंडला जिले के अस्पताल के बाहर जब लोग अपने-अपने कामों में लगे हुए थे तो अचानक उन्हें महिलाओं के चीखने-चिल्लाने की आवाज आई. पहले तो लोगों को कुछ समझ नहीं आया, लेकिन थोड़ी देर बाद पता चला कि दो महिलाएं आपस में भिड़ गई हैं. दोनों महिलाएं बीच सड़क एक-दूसरे के साथ मारपीट करती हुईं सड़क के एक किनारे से दूसरे किनारे तक आ गईं. उनके साथ एक अन्य महिला भी थी. वह दोनों को रोकने की कोशिश करती रही. लेकिन, कोई फायदा नहीं हुआ.
#मंडला जिला के जिला अस्पताल के सामने दो महिलाओ का हुआ जमकर विवाद, विवाद इतना बढ़ा की हो गई ढिशुम-ढिशुम देखे वीडियो #marpeet #pitai pic.twitter.com/cW9kLT5Xut
— Krishna Sahu (@BJCkrishna) January 13, 2024
पल में लगी भीड़, होने लगा ट्रैफिक जाम
इस बीच ट्रैफिक जाम होने लगा. कई लोगों ने महिलाओं के बीच जाकर मामला शांत करने की कोशिश की, लेकिन दोनों मानने को ही तैयार नहीं थीं. उनकी वजह से भीड़ जमा हो गई और बड़ी देर तक तमाशा देखती रही. यह नजारा देख वहां तैनात पुलिसकर्मी भी मौके पर पहुंच गया. उसके बावजूद महिलाओं ने एक-दूसरे को नहीं छोड़ा. दोनों एक-दूसरे पर चांटे बरसाती रहीं और बाल खींचती रहीं. इसके बाद जब उनके बीच विवाद गंभीर रूप लेने लगा तो पुलिस और स्थानीय लोगों ने महिलाओं को एक-दूसरे से अलग किया.
.
Tags: Mandla news, Mp news
FIRST PUBLISHED : January 13, 2024, 17:30 IST