लड़की ने उठवाकर किया पकड़ौआ विवाह, BPSC शिक्षक बोला- मैंने मांग ही नहीं भरी…

गुलशन कश्यप/जमुई : बिहार में एक बार फिर बीपीएससी शिक्षक का पकड़ौआ विवाह का मामला सामने आया है. जमुई के गिद्धौर में पदस्थापित बीपीएससी नियोजित शिक्षक को लड़की के घर वालों ने जबरन उठा लिया और मंदिर में ले जाकर उसकी शादी करा दी. हालांकि अब इस पूरे मामले के बाद बीपीएससी शिक्षक ने उसे रात का पूरा सच बताया है.

बीपीएससी शिक्षक ने बताया कि किस तरह उसके कमरे में 50 लोग जबरन घुस आए और खींचते हुए मंदिर ले चले गए. उसने यह भी बताया की शादी के दौरान लड़की की मांग में सिंदूर भी नहीं भरा. इसके बावजूद शादी कर दी गई. शिक्षक का कहना है कि इस पूरे मामले के पीछे उसे बदनाम करने की साजिश की जा रही है.

कमरे में था तभी घुस आए 50 के करीब लोग
गिद्धौर के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बनझूलिया में पदस्थापित बीपीएससी शिक्षक मुकेश कुमार वर्मा ने बताया कि उनका पदस्थापन गिद्धौर में होने के बाद यहीं एक किराए के कमरे में रहा करते हैं. शिक्षक ने यह भी बताया कि बुधवार देर शाम वह विद्यालय से लौट कर सब्जी बनाने की तैयारी में थे. तभी अचानक किसी ने उनका दरवाजा खटखटाया.

शिक्षक मुकेश ने बताया कि जब दरवाजा खोला तब करीब 15 की संख्या में लोग उसके कमरे में घुस आये और उसे पकड़ लिया. फिर सब लोग उसे खींचकर कमरे से बाहर ले आए. शिक्षक ने बताया कि कमरे से बाहर निकालने के बाद देखा कि करीब 50 की संख्या में लोग खड़े थे और सभी लोगों ने मिलकर उठा लिया और लेकर मंदिर चले आए. इस दौरान शिक्षक मुकेश कुमार वर्मा बेहोश हो गए. शिक्षक ने बताया कि उनकी आंख खुली तो वह मंदिर के बीचो-बीच जमीन पर पड़ा हुआ था और किसी ने उनके आंखों पर पानी का छींटा मारा तब होश आया.

यह भी पढ़ें : घर की रोज-रोज की किचकिच से हैं परेशान तो लौंग से करें यह उपाय, ज्योतिषाचार्य से जानें तरीका

नहीं डाला है मांग में सिंदूर, फिर कैसे हो गई शादी
मुकेश कुमार वर्मा ने बताया कि लड़की की मांग में सिंदूर ही नहीं डाला है तो फिर शादी कैसे हो गई. उनका कहना है कि लड़की ने खुद अपनी मांग में सिंदूर डाल लिया और अपना हाथ उनके कपड़ों में पोंछ दिया. जिसके बाद लड़की दावा कर रही है कि शादी कर लिया है. लेकिन यह शादी है ही नहीं.

लड़की का दावा- हमारा पहले से था प्रेम-प्रसंग
जब उनसे पूछा गया कि पूरे मामले में लड़की पूर्णिमा कुमारी ने यह दावा किया था कि उनका प्रेम-प्रसंग लड़के के साथ चल रहा था, इस सवाल के जवाब में शिक्षक मुकेश कुमार वर्मा ने बताया कि लड़की के परिजन और मेरे परिजन एक दूसरे के परिचित हैं और इसी कारण एक दूसरे को जानते हैं. उन्होंने प्रेम संबंध की बातों को एक सिरे से खारिज कर दिया है.

शिक्षक बोला – मैं नहीं मानता यह शादी
मुकेश ने कहा कि यह शादी मेरी मर्जी के खिलाफ हुई है और जबरदस्ती शादी कराई गई है, इसलिए इस शादी को नहीं मानता और ना हीं कभी पूर्णिमा को अपनी पत्नी स्वीकार कर सकूंगा. गौरतलब है कि गिद्धौर प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बनझूलिया में पदस्थापित बीपीएससी शिक्षक मुकेश कुमार वर्मा की शादी चकाई प्रखंड क्षेत्र के केंदुआडीह गांव निवासी पूर्णिमा कुमारी के साथ कर दी गई थी, इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और यह पूरा मामला चर्चा का केंद्र बना हुआ है.

Tags: Bihar News, BPSC, Jamui news, OMG News

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *