अनिल कपूर के इस रिकार्ड को नहीं तोड़ पाए बड़े बड़े स्टार्स
1992 में अनिल कपूर की फिल्म बेटा रिलीज हुई थी, जिसमें उनके साथ अरुणा ईरानी और माधुरी दीक्षित ने काम किया था. इस फिल्म को इंद्र कुमार ने डायरेक्ट किया था. रिपोर्ट्स के अनुसार 1992 में बेटा फिल्म ने 20 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था, यह उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी थी.
शाहरुख की दीवाना रही दूसरे नंबर पर
1992 में अनिल कपूर की फिल्म बेटा की आंधी इस कदर चली कि शाहरुख खान, अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र की फिल्में भी पीछे छूट गई. दरअसल, शाहरुख खान की फिल्म दीवाना भी 1992 में रिलीज हुई थी. ये उस साल की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी थी, जिसने 18.8 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था. इसमें शाहरुख के साथ दिव्या भारती और ऋषि कपूर लीड रोल में थे.
खुदा गवाह
1992 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर अमिताभ बच्चन की फिल्म खुदा गवाह थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 16 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन के साथ श्रीदेवी और नागार्जुन जैसे कलाकार लीड रोल में थे.
शोला और शबनम
1992 में गोविंदा की ब्लॉकबस्टर फिल्म शोला और शबनम भी रिलीज हुई थी, लेकिन यह फिल्म भी अनिल कपूर की बेटा के आगे कम ही साबित हुई. शोला और शबनम को डेविड धवन ने डायरेक्ट किया था, जिसमें गोविंदा के अलावा भारती, गुलशन ग्रोवर, आलोक नाथ, मोनिश बहल, बिंदु और अनुपम खेर जैसे कलाकार थे. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 10.7 करोड़ रुपए की कमाई की थी.
तहलका
1992 में बॉलीवुड के एवरग्रीन एक्टर धर्मेंद्र की फिल्म तहलका भी रिलीज हुई थी. हालांकि, यह फिल्म भी कमाई के मामले में अनिल कपूर की फिल्म बेटा से काफी पीछे गई थी और पांचवीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी थी. यह एक एक्शन एडवेंचर फिल्म थी, जिसमें धर्मेंद्र के साथ ही नसीरुद्दीन शाह, आदित्य पंचोली, जावेद जाफरी, शम्मी कपूर, अमरीश पुरी जैसे कई कलाकार मौजूद थे.