ऋतु राज/मुजफ्फरपुर : अगर आप भी चाय के दीवाने हैं और मुजफ्फरपुर में रहते हैं, तो यह खबर आपके लिए ही है. शहर के मेहंदीहसन चौक पर The Pocket Tea कुल्हड़ चाय की दुकान है. जहां आपको कड़क कुल्हड़ चाय मिलेगी. यह की चाय शहर में काफी मशहूर है. लोग शहर के कोने-कोने से यहां चाय पीने आते हैं.
कुल्हड़ चाय के साथ-साथ अदरक, इलाइची और चॉकलेट फ्लेवर चाय भी यहां उपलब्ध है, लेकिन यहां तंदूरी चाय की सबसे ज्यादा खपत है. शहर में अगर हम बात तन्दूरी चाय की करें, तो सबसे अच्छी तन्दूरी चाय यहीं मिलती है. शाम के समय तन्दूरी चाय पीने के लिए लोगों की खूब भीड़ लगती है.
कोरोना में चली गई थी नौकरी
दुकान के प्रोपराइटर अयान बताते हैं कि वे एक गरीब परिवार से आते हैं. कोरोना से पहले वे नौकरी करते थे. कोरोना में उनकी भी नौकरी चली गई. इससे घर की माली हालत काफी खराब हो गई. बेरोजगारी के कारण घर में बैठ-बैठकर बोर हो रहा था. इसी दौरान चाय की दुकान खोलने का आइडिया आया. अयान बताते हैं कि इसके बाद उन्होंने अपने घर के पास ही मेहंदी हसन चौक पर चाय की दुकान खोल ली.
यह भी पढ़ें : दांत के दर्द और मुंह की बदबू को हमेशा के लिए गायब कर देगा यह फूल, बस ऐसे कर लें इस्तेमाल
हर दिन बेच लेते हैं 7-8 सौ कप चाय
अयान ने बताया कि परिवार में चाय दुकान की शुरुआत उनके पिता ने की थी. शुरू में दुकान वही चलाते थे. लेकिन, वह नॉर्मल चाय बेचते थे. फिर जब खुद उसे चाय दुकान चलाने का आइडिया आया, तो पिता की दुकान को नया लुक देते हुए कुल्हड़ और तंदूरी चाय बेचने लगा. इसके बाद चाय की बिक्री भी काफी बढ़ गई. दिन-दिन भर में वे 700 से 800 कप चाय बेच लेते हैं. अयान ने बयाया कि शाम के 7 बजे से लेकर रात के 11 बजे तक दुकान पर चाय पीने के लिए लोग आते रहते हैं.
.
Tags: Bihar News, Food 18, Life, Local18, Muzaffarpur news
FIRST PUBLISHED : January 10, 2024, 10:48 IST