UPPSC ने जारी किया परीक्षा कैलेंडर, जानिए कब होंगी पीसीएस समेत ये परीक्षाएं

UPPSC Exam Calendar 2024: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने वर्ष 2024 में आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं का वार्षिक कैलेंडर शुक्रवार को जारी कर दिया. कैलेंडर के मुताबिक आयोग की सबसे प्रतिष्ठित सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) प्रारंभिक परीक्षा 2024 का आयोजन 17 मार्च को किया जाएगा. जबकि पीसीएस मेंस परीक्षा 7 जुलाई से होगी.

इसके अलावा एग्जाम कैलेंडर के अनुसार समीक्षा अधिकारी/ सहायक समीक्षा अधिकारी (प्रारंभिक) परीक्षा 2023 से 11 फरवरी को होगी. स्टाफ नर्स (यूनानी/आयुर्वैदिक) प्रारंभिक परीक्षा 2023 का आयोजन 22 मार्च, सहायक नगर नियोजक प्रारंभिक परीक्षा 2023 का आयोजन 7 अप्रैल और अपर निजी सचिव परीक्षा 2023 की (शॉर्टहैंड/टाइपिंग) परीक्षा का आयोजन 9 अप्रैल से किया जाएगा. वहीं स्टाफ नर्स (एलोपैथी) मुख्य परीक्षा 2023, 24 अप्रैल से होगी.

अन्य परीक्षाएं
स्टाफ नर्स (यूनानी/आयुर्वैदिक) मुख्य परीक्षा 2023 का आयोजन 9 जून को, सहायक नगर नियोजक मुख्य परीक्षा 2023 का आयोजन 19 जून से होगी. समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी मुख्य परीक्षा 2023, 28 जुलाई से होगी. जबकि उत्तर प्रदेश प्राविधिक शिक्षा (अध्यापन) सेवा परीक्षा 2021 के बचे हुए विषयों की परीक्षा 18 अगस्त को, उत्तर प्रदेश प्राविधिक शिक्षा (अध्यापन/ प्रशिक्षण) सेवा परीक्षा 2023 का आयोजन 25 अगस्त को, चिकित्सा अधिकारी यूनानी (स्क्रीनिंग) परीक्षा 2023 का आयोजन 15 सितंबर को, चिकित्सा अधिकारी होम्योपैथिक तथा आवासीय चिकित्सा अधिकारी (स्क्रीनिंग) परीक्षा 2023 और चिकित्सा अधिकारी होम्योपैथिक (स्क्रीनिंग) परीक्षा 2023, 20 अक्टूबर को होगी. जबकि वैज्ञानिक अधिकारी (स्क्रीनिंग) परीक्षा 2023 का आयोजन 10 नवंबर को किया जाएगा. आप यूपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर पूरा एग्जाम कैलेंडर चेक कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें-
UP Constable Exam: यूपी कांस्टेबल परीक्षा की कर रहे हैं तैयारी, तो ये किताबें लगाएंगी बेड़ा पार
UP Constable Exam 2024: यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती में कितने नंबर लाने पर होंगे पास, जानें पिछली भर्ती का कट ऑफ

Tags: Competitive exams, Sarkari Naukri, UPPSC

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *