इसके अलावा विहिप लोगों को प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के महत्व के बारे में जागरूक करने के लिए 13 जनवरी को एक रैली भी आयोजित करेगी। रॉय ने कहा, हम लोगों से 22 जनवरी को सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक कार्यक्रम देखने का आग्रह करेंगे। इस विशेष कार्यक्रम को सोशल मीडिया पर देखा जा सकता है। उन्होंने कहा कि प्राण-प्रतिष्ठा के दिन राज्य के सभी मंदिरों में पुजारी विशेष अनुष्ठान करेंगे और लोगों से भगवान राम के लिए अपने घरों में पांच दीपक जलाने का आग्रह करेंगे।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।