फतेहाबाद. हरियाणा के फतेहाबाद में गांव कुनाल में प्री हड़प्पा और हड़प्पा काल के अनेक अवशेष मिल रहे हैं. हाल ही में यहां पर चल रही खुदाई के दौरान करीब 23 फुट की खुदाई के बाद यहां पर एक बड़ा हवन कुंड मिला है, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि प्री हड़प्पा काल दौरान भगवान को मानते थे और हवन यज्ञ भी करते थे. पुरातत्व विभाग की मानें तो उस समय इस सभ्यता को लोग धार्मिक रीति रिवाज जानने लगे थे और हवन और अनुष्ठान भी किया जाता था. कुंड में लकड़ियां आदि जलाने के अवशेष भी मिले हैं.
प्री-हड़प्पन व हड़प्पा काल की गांव कुनाल की इस साइट पर पुरातत्व विभाग ने 5 दिसंबर 2023 से एक बार फिर खुदाई का कार्य आरंभ किया है. यहां पर खुदाई के दौरान जो अवशेष मिल रहे हैं, इनसे पता चलता है कि यहां के लोग कितने सभ्य थे. उनके पास हथियार बनाने, भट्ठियों का निर्माण करके व्यापार के लिए मनके, मिट्टी के बर्तन, सोने और चांदी के जेवरात तथा हाथी दांत से चूड़ियां बनाने की कला थी. व्यापार में यह लोग पूरी तरह निपुण हो गए थे और इनका कारोबार विदेशों तक था और विदेशों से यह कच्चा माल भी मंगवाते थे.
खुदाई के दौरान करीब 23 फुट की गहराई पर पुरातत्व विभाग को हवन कुंड मिला है. इस हवन कुंड को चारों ओर से ईंटों से ढका गया था और इसमें आग्नेश्य पदार्थ मिले हैं, जिससे लग रहा है कि इस सभ्यता के लोग भले ही मांसाहार करते हों, लेकिन वह धार्मिक प्रवृति के भी थे.
खुदाई का काम जारी है
राष्ट्रीय संग्रहालय दिल्ली के निदेशक बीआर मनी व हरियाणा पुरातत्व विभाग की उपनिदेशक डॉ. बुनानी भट्टाचार्य ने बताया कि अभी इस बात का पता लगाना है कि यह लोग किस प्रकार के देवी-देवताओं को मानते थे. खुदाई का कार्य जारी है तथा कुनाल में मिली हड़प्पा सभ्यता के और भी प्रमाण सामने आएंगे. साइट इंचार्ज रविकांत अत्री ने बताया कि इस साइट पर काफी कुछ राज खुलने वाले हैं. इनके सैंपल जांच के लिए भेजे जाएंगे.
क्या कहता है पुरातन विभाग
डॉ. बुनानी भट्टाचार्य, उपनिदेशक पुरातत्व विभाग, हरियाणा ने बताया कि कुनाल में हवन कुंड मिला है और अब पता चलेगा कि धार्मिक प्रचलन यहां पर किस प्रकार का था. इसके अलावा यहां पर जगह-जगह अलग-अलग खुलासे हो रहे हैं. खुदाई के दौरान परत दर परत जो सामग्री मिल रही है, उसके सैंपल भरकर जांच के लिए भेजे जाएंगे.
.
Tags: Fatehabad news, Haryana news live, Haryana News Today
FIRST PUBLISHED : January 12, 2024, 13:11 IST