सतना (मध्य प्रदेश): सतना की शारदा कॉलोनी में सीवर लाइन लाइन प्रोजेक्ट के दौरान मिट्टी धंसने से गड्ढे में गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई. मजदूर का नाम सुरेंद्र कुशवाहा उर्फ खिलाड़ी है. मृतक मजदूर ग्वालियर का रहने वाला था.
सीवर लाइन कार्य के दौरान मिट्टी धंसने का हादसा गुरुवार को शाम पांच बजकर 55 मिनट पर हुआ. सूचना पर पुलिस और प्रशासन एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंच गई थी. मजदूर सुरेंद्र कुशवाहा 22 फिट गहरे गड्ढे में गिर कर मलबे में फंस गया था. पहले उसे समानांतर गड्डा खोद कर निकालने के प्रयास किए गए. 3 घंटे से ज्यादा चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद भी उसे निकालने में सफलता नहीं मिली.
सांसद ने उठाए सवाल
सतना के बीजेपी सांसद गणेश सिंह भी मौके पर मौजूद थे. उन्होंने कहा कि यह घटना बेहद पीड़ादायक है, ठेकेदार की लापरवाही से एक मजदूर की जान चली गई. गणेश सिंह ने सीवर लाइन प्रोजेक्ट पर सवाल उठाए. सांसद ने कहा कि जब शहर के बीच में सीवर लाइन का काम चल रहा है तो उसमें सुरक्षा का पर्याप्त ध्यान नहीं रखा गया. सांसद सिंह ने कहा कि शहर क्योंकि एक घनी बस्ती है, वहां पर यह काम चल रहा है. पहले भी कई शिकायतें आई थीं. इसलिए मेरा मानना है कि जैसे जैसे काम होता रहा, रिस्टोरेशन का काम चलता रहना चाहिए.
.
Tags: Satna news, Sewer Worker
FIRST PUBLISHED : January 12, 2024, 02:36 IST