कड़ी सुरक्षा के बीच होगी यूपी बोर्ड परीक्षा,24 घंटे निगरानी में रहेंगे केन्द्र

UP Board Exam 2024: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड जोरो-शोरों से 10वीं, 12वीं की वार्षिक परीक्षाओं की तैयारी में जुटा है. गौरतलब है कि प्रदेश में 22 फरवरी से मैट्रिक और इंटर की परीक्षाएं शुरू होने जा रही हैं. परीक्षा में नकल रोकने के लिए बोर्ड की ओर से कड़े प्रावधान किए जा रहे हैं. इस बार कॉपियों में नंबरिंग की गई है. साथ ही उनमें सिक्योरिटी कोड भी मुद्रित होगा. अब बोर्ड ने कमांड एवं कन्ट्रोल सेंटर स्थापित करने को लेकर भी निर्देश जारी कर दिए गए हैं.

बता दें कि अब तक बोर्ड की ओर से केन्द्रों की निगरानी के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक एवं शिविर कार्यालय, लखनऊ में कन्ट्रोल रूम स्थापित किया जाता रहा है. लेकिन इस बार निगरानी और प्रश्नपत्रों के रखरखाव के लिए क्षेत्रीय कार्यालयों में भी कमान्ड एवं कन्ट्रोल सेंटर स्थापित किए जाएंगे. कमांड सेंटर से कार्यालयों के क्षेत्र में आने वाले परीक्षा केन्द्रों के डीवीआर के आईपी एड्रेस को लिंक किया जाएगा और उनकी 24 घंटे निगरानी की जाएगी.

व्यवस्था के लिए दी जाएगी ट्रेनिंग
इसके अलावा प्रश्न पत्रों के रख-रखाव, स्ट्रॉंग रूम को खोलने, प्रश्न पत्रों के विवरण समेत अन्य व्यवस्थाओं के सुचारू क्रियान्वयन के लिए केन्द्र व्वस्थापकों को ट्रेनिंग भी दी जाएगी. क्षेत्रीय कार्यालयों के 10 अधिकारियों को ट्रेनिंग देने के लिए मास्टर ट्रेनर के रूप में नामित किया गया है. प्रत्येक क्षेत्रीय कार्यालयों में 2-2 मास्टर 21 से 25 जनवरी के बीच हर जनपद से जिला विद्यालय निरीक्षकों की ओर से भेजे गए 3-3 केन्द्र व्यवस्थापकों को ट्रेनिंग देंगे. इसके बाद ये व्यवस्थापक जनपद के सभी व्यवस्थापकों को प्रशिक्षण देंगे.

ये भी पढ़ें-
NEET Eligibility: नीट परीक्षा देने के लिए 12वीं में कितने मार्क्स होने चाहिए? जानें क्या है नियम
IIT, NIT नहीं, इस संस्थान से बीटेक कर पाया 1 करोड़ से अधिक का पैकेज, अमेरिकी कंपनी में मिली जॉब

Tags: Education, UP Board Exam, UP Board Examinations

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *