नई दिल्ली:
Stock Market Today: आज शेयर बाजार जबरदस्त तेजी के साथ खुला है. आज के कारोबार में सेंसेक्स 250.04 अंकों (0.35%) की बढ़त के साथ 71,907.75 पर और निफ्टी 69.30 अंक (0.32%) की तेजी के साथ 21,688.00 पर खुला. इसके बाद शेयर बाजार में बढ़त बरकरार रहा.
यह भी पढ़ें
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स एक बार फिर 72000 के करीब पहुंच गया. सुबह 9 बजकर 20 मिनट पर सेंसेक्स 330.73 अंकों (0.46%) की तेजी के साथ 71,988.44 पर जा पहुंचा. इसके बाद यह 71,999.47 के लेवल पर गया. जबकि निफ्टी 91.70 अंक (0.42%) की बढ़त के साथ 21,710.40 के लेवल पर पहुंचकर कारोबार कर रहा था.
आज निफ्टी बैंक भी तेजी के साथ कारोबार कर रहा है. हालांकि, बाजार में तेजी के बावजूद आईटी इंडेक्स में गिरावट देखी जा रही है.