UP Constable Bharti 2024: उत्तर प्रदेश में युवाओं को काफी सालों बाद एक बार फिर से कॉन्स्टेबल भर्ती की सौगात मिली है. गौरतलब है कि हाल ही में उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने 60,000 से अधिक कांस्टेबलों की भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया था. इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया भी जारी है और उम्मीदवारों के पास 16 जनवरी तक फॉर्म भरने का मौका है. उम्मीदवार भी भर्ती के लिए खासा उत्साह दिखा रहे हैं और बढ़-चढ़कर इसमें हिस्सा ले रहे हैं.
यूपी सरकार की ओर से भर्ती के लिए आयु सीमा में छूट देने के बाद और भी अधिक संख्या में उम्मीदवारों के आवेदन प्राप्त हो रहे हैं. लेकिन इसी बीच यूपीपीबीपीबी भी लगातार भर्ती के नियमों को लेकर अभ्यर्थियों को सूचित कर रहा है एवं उन्हें आगाह भी कर रहा है. इसे लेकर हाल ही में बोर्ड ने एक और अहम सूचना साझा की है और अभ्यर्थियों को चेताया है.
बोर्ड ने दी चेतावनी
यूपीपीबीपीबी ने हाल ही में अपने X अकाउंट से ट्वीट करते हुए कहा कि, उम्मीदवार आवेदन के दौरान किसी भी प्रकार के कूटरचित यानी गलत या फर्जी तरीके से बनवाए गए प्रमाणपत्रों एवं दस्तावेजों का प्रयोग न करें. क्योंकि चयन प्रक्रिया के दौरान दस्तावेजों का सत्यापन भी कराया जाएगा. ऐसे में अगर दस्तावेज़ फर्जी निकलते हैं, तो उम्मीदवार के खिलाफ विधिक कार्यवाही भी की जाएगी. ऐसे में उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन के लिए केवल उचित साधनों का ही प्रयोग करें. इसके अलावा जिन्होंने अब तक फॉर्म नहीं भरा है, वह जल्द से जल्द ही वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर लें और अंतिम दिनों का इंतज़ार न करें.
ये भी पढ़ें-
UP Police Bharti: यूपी पुलिस भर्ती में आपकी शादी बन सकती है बाधा, अप्लाई करने से पहले जान लें ये नियम
Railway Recruitment 2024: रेलवे में 10वीं पास के लिए 3000 से अधिक नौकरियां, बिना परीक्षा होगी भर्ती, 100 रूपए में करें आवेदन
.
Tags: Constable recruitment, Sarkari Naukri, UP police
FIRST PUBLISHED : January 11, 2024, 06:21 IST