नई दिल्ली:
90 के दशक में फिल्मों में आपने अमीर फैमिली की बेटी और मिडिल क्लास फैमिली का लड़के की कहानी तो आपने कई बार देखी होगी. लेकिन टीवी का एक सीरियल ऐसा भी है, जिसने फैंस के बीच जगह बनाई और इसके किरदार अमीर-गरीब परिवार की कहानी के कारण फेमस हो गए. जी हां हम बात कर रहे हैं ससुराल गेंदा फूल (Sasural Genda Phool) सीरियल की, जिसकी शुरुआत 1 मार्च 2010 में हुई थी और 573 एपिसोड के साथ यह सीरियल 21 अप्रेल 2012 में खत्म हुआ था. वहीं इसे काफी पसंद किया गया था.
यह भी पढ़ें
स्टार प्लस के इस सीरियल की कहानी एक अमीर बाप की बिगड़ी बेटी सुहाना की शादी मध्यमवर्गीय परिवार में हो जाती है, जिसने कभी ज्वॉइंट मिडिल क्लास और मां का प्यार नहीं देखा होता. वहां उसे प्यार और अपनापन मिलता है और वह एक मिडिल क्लास फैमिली में पति ईशान कश्यप के साथ कैसे घुलती मिलती है. इसकी कहानी देख फैंस का दिल जीत लिया.
इस सीरियल का नाम था ससुराल गेंदा फूल था, जिस पर फिल्म दिल्ली 6 का गाना भी है. इसका टाइटल ट्रैक रेखा भारद्वाज ने गाया था. किरदार की बात करें तो ईशान का किरदार जय सोनी ने निभाया था. जबकि रागिनी खन्ना ने सुहाना का किरदार निभाया था. जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें रागिनी खन्ना, गोविंदा की भांजी हैं, जिन्होंने सुहाना के किरदार में जान डाल दी थी.
शो को अलविदा कहे 11 साल हो चुके हैं. लेकिन सुहाना खान का लुक पूरी तरह बदल चुका है. अब वह सीरियल की दुनिया से दूर हैं. लेकिन खूबसूरती में आज भी फैंस के दिलों में अपनी यादें तरोताजा कर देती हैं.
इसका सबूत हाल ही में रागिनी खन्ना द्वारा शेयर किया गया ब्राइडल लुक है, जिसे देखकर एक बार फिर ईशान कश्यप जरुर दिल दे बैठेंगे.