12वीं पास के लिए समूह ग के पदों पर निकली भर्ती, मिलेगी 92000 तक सैलरी

Govt Jobs : उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने समूह ग कैटेगरी के अंतर्गत कई विभागों में भर्ती निकाली है. इसमें पशुपालन विभाग, उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग, रेशम विभग, रेशम विकास विभाग शामिल हैं. इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 10 जनवरी को शुरू हुई है. इसके तहत कुल 136 रिक्त पदों पर भर्ती होगी. जिन पदों पर भर्तियां होने वाली हैं उनमें पशुधन प्रसार अधिकारी, उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग में सहायक प्रशिक्षण अधिकारी (रसायन शाखा), रेशम विभाग में अधिदर्शक/प्रदर्शक (रेशम) और रेशम विकास विभाग में निरीक्षक (रेशम) के पद शामिल हैं.

इन भर्तियों के लिए आवेदन उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की वेबसाइट https://uksssc.co.in/ पर जाकर करना है. आवेदन की अंतिम तिथि 30 जनवरी 2024 है. इसके लिए लिखित प्रतियोगी परीक्षा की संभावित तिथि 11 फरवरी 2024 है. लिखित परीक्षा ऑनलाइन या ऑफलाइन मोड में होगी. इसमें वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे.

वैकेंसी डिटेल

पशुधन विकास अधिकारी (पशुपालन विभाग)- 120
सहायक प्रशिक्षाण अधिकारी (उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग)-3
अधिदर्शक/प्रदर्शक (रेशम विभाग)-10
रेशम निरीक्षक (रेशम विभाग)-3

उत्तराखंड समूह ग भर्ती नोटिफिकेशन 2024 

योग्यता और सैलरी

पशुधन विकास अधिकारी (पशुपालन विभाग)- जीव विज्ञान/कृषि विज्ञान/पशुपालन में से किसी एक विषय में ग्रेजुएट होना चाहिए. इसके लिए उम्र सीमा 21 से 42 साल है. वेतनमान 35400-112400 (लेवल-6) के अनुसार सैलरी मिलेगी.

सहायक प्रशिक्षण अधिकारी (रसायन विज्ञान)-रसायन विज्ञान या भूमि/मृदा रसायन या कृषि रसायन सके साथ बीएससी या बीएससी कृषि किया होना चाहिए. इसके लिए भी उम्र सीमा 21 से 42 साल है. वेतनमान 29200-92300 (लेवल-5) के अनुसार सैलरी मिलेगी.

अधिदर्शक/प्रदर्शक (रेशम)- साइंस स्ट्रीम से इंटरमीडियट (जीव विज्ञान) या कृषि या सरकार द्वारा उसके समकक्ष मान्यता प्राप्त कोई अर्हता. इसके लिए उम्र सीमा 18 से 42 साल है. इसके लिए सैलरी वेतनमान 19900-63200 (लेवल-2) के अनुसार सैलरी मिलेगी.

रेशम निरीक्षक- बीएससी बायोलॉजी या कृषि किया होना चाहिए. एमएससी प्राणी विज्ञान, जिसमें कीट विज्ञान एक विषय हो या एमएससी कृषि की डिग्री जिसके पास होगी उसके वेटेज मिलेगा. इसके लिए उम्र सीमा 21 से 42 साल है. वेतनमान 29200-92300 (लेवल-5) के अनुसार सैलरी मिलेगी.

ये भी पढ़ें
नौसेना में इस एंट्री स्कीम से सीधे बने ऑफिसर; 4 साल बाद कंधे पर सब लेफ्टिनेंट की रैंक और हाथ में बीटेक की डिग्री

OIL India Sarkari Vacancy: ऑयल इंडिया में मिल रही है 1.50 लाख की नौकरी, होनी चाहिए ये योग्यता, निकली है बंपर वैकेंसी

Tags: Government jobs, Job and career, Jobs in india

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *