MP के इस मंदिर में मकर संक्रांति पर लगेगा तिल के पकवानों का भोग

शुभम मरमट / उज्जैन. विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में हर त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है. 15 जनवरी को आने वाला मकर संक्रांति का त्योहार भी उसी उल्लास के साथ मनाया जाएगा. इस दिन बाबा को तिल्ली के उबटन से स्नान कराने के बाद तिल्ली के पकवानों का भोग लगाकर विशेष आरती की जाएगी.

हर पर्व पर बाबा महाकाल के दरबार मे विशेष साज सज्जा की जाती है. मकर संक्रांति के मौके पर इस बार भी मंदिर में खास सजावट की जाएगी. साथ ही हर वर्ष की तरह रंग बिरंगी पतंगों से मंदिर परिसर को सजाया जाएगा. गर्भगृह और नंदी हॉल में भी सजावट होगी.

इस दिन दान का भी विशेष महत्व है
हर साल मकर संक्रांति पर देशभर से भक्त शिप्रा स्नान के लिए उज्जैन पहुंचते हैं. श्रद्धालु शिप्रा स्नान के बाद तीर्थ पर वैदिक ब्राह्मणों को तिल गुड़, खिचड़ी, वस्त्र, पात्र, दक्षिणा आदि भेंट करते हैं. इस दिन गायों को हरा चारा तथा भिक्षुकों को भोजन कराने का भी विशेष महत्व है.

Tags: Local18, Makar Sankranti, Makar Sankranti festival, Ujjain news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *